पाक : क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, 24 की मौत, कई घायल, BLA ने ली जिम्मेदारी
Pakistan : पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां क्वेटा रेलवे स्टेशन पर दो बम ब्लास्ट हुए हैं. धमाके में 24 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों और घायलों की संख्या अभी बढ़ […] The post पाक : क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, 24 की मौत, कई घायल, BLA ने ली जिम्मेदारी appeared first on lagatar.in.
Pakistan : पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां क्वेटा रेलवे स्टेशन पर दो बम ब्लास्ट हुए हैं. धमाके में 24 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों और घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है. जब बम ब्लास्ट हुआ, उस समय स्टेशन पर काफी भीड़ थी, क्योंकि यहां एक पैसेंजर ट्रेन को जाना था और एक पैसेंजर ट्रेन को आना था. धमाके के बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का मौहाल है. मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. बम विस्फोट को लेकर जांच की जा रही है.
Breaking :
Bomb blast at Quetta railway station , approx 30 people injured & 4 confirmed ki!!ed
Update: 22 people confirmed ki!!ed in this attack as per Samaa News#Quetta #Pakistan #Train #trainaccident #Israeli #Arabs #BombBlast pic.twitter.com/bqj0h28kEk
— OsintWorld (@OsiOsint1) November 9, 2024
बलूच आर्मी ने ली जिम्मेदारी
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. आर्मी के प्रवक्ता (BLA) ने कहा कि क्वेटा रेलवे स्टेशन में पाकिस्तानी सेना पर हमला बीएलए की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने किया. बता दें कि आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट पर फिदायीन हमला किया गया, जब वे इन्फैंट्री स्कूल से कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे.
पाकिस्तान में आये दिन होते रहते हैं विस्फोट
बता दें कि पाकिस्तान में आये दिन विस्फोट होते रहते हैं. कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में भी जोरदार धमाका हुआ था. इस विस्फोट में चार सुरक्षाकर्मियों की जान चली गयी थी. जबकि कई लोग घायल हुए थे. वहीं खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास भी बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी थी. बलूचिस्तान में भी एक स्कूल के पास बाइक में आईईईडी लगाकर बम धमाका किया गया था. इस धमाके में सात लोगों की जान चली गयी थी. इसमें पांच स्कूली बच्चे भी शामिल थे. जबकि इस हादसे में करीब 22 लोग घायल भी हुए थे. इसके बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था.
The post पाक : क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, 24 की मौत, कई घायल, BLA ने ली जिम्मेदारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?