अदानी ग्रुप ने कहा, शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के नये आरोप तर्कहीन, बेतुके और आधारहीन

 Ahmedabad :  अदानी ग्रुप ने शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के नये आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा गया कि ये तर्कहीन, बेतुके और आधारहीन हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म द्वारा कहा गया था कि स्विट्जरलैंड प्रशासन द्वारा अदानी ग्रुप के फंड्स को फ्रीज कर दिया गया है. Swiss authorities have frozen more than […] The post अदानी ग्रुप ने कहा, शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के नये आरोप तर्कहीन, बेतुके और आधारहीन appeared first on lagatar.in.

Sep 13, 2024 - 17:30
 0  2
अदानी ग्रुप ने कहा,  शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के नये आरोप तर्कहीन, बेतुके और आधारहीन

 Ahmedabad :  अदानी ग्रुप ने शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के नये आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा गया कि ये तर्कहीन, बेतुके और आधारहीन हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म द्वारा कहा गया था कि स्विट्जरलैंड प्रशासन द्वारा अदानी ग्रुप के फंड्स को फ्रीज कर दिया गया है.

एक्स  पर एक पोस्ट में यूएस की शॉर्ट सेलर कंपनी ने स्विस मीडिया आउटलेट Gotham City की रिपोर्ट का हवाला दिया. आरोप लगाया कि स्विस अधिकारियों ने अदानी ग्रुप पर चल रही जांच के तहत कई अलग-अलग स्विस बैंक अकाउंट में मौजूद 310 मिलियन यूएस डॉलर फ्रीज कर दिये हैं.

2600 करोड़ रुपये की रकम फ्रीज होने की रिपोर्ट आधारहीन

इन आरोपों को खारिज करते हुए अदानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, ये बिल्कुल बेतुके और आधारहीन हैं. अदानी ग्रुप ने कहा कि स्विस बैंकों में 310 मिलियन डॉलर (2600 करोड़ रुपये) की रकम फ्रीज होने की रिपोर्ट आधारहीन है.  कहा कि उनके ग्रुप का स्विस कोर्ट की प्रक्रिया में किसी तरह का कोई भागीदारी नहीं है और ना ही कंपनी का कोई भी खाता किसी अथॉरिटी द्वारा जब्त किया गया है.

किसी भी एजेंसी से स्पष्टीकरण देने के लिए कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ

अदानी ग्रुप की स्विट्जरलैंड की किसी कोर्ट कार्यवाही में भाग नहीं लिया है और हमारा कोई भी खाता किसी भी प्रशासनिक संस्था द्वारा जब्त नहीं किया गया है. प्रवक्ता ने आगे कहा, आरोपों में जिस आदेश की बात की जा रही है. उसमें कही भी अदानी ग्रुप की कंपनियों का नाम नहीं है और किसी भी एजेंसी से हमें स्पष्टीकरण देने के लिए कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी ओवरसीज होल्डिंग पूरी पारदर्शी है और कंपनी सभी जरूरी कानूनों का पालन करती है.

हिंडनबर्ग के पास 18 महीने बाद बोलने के लिए कुछ नहीं है

शॉर्टसेलर फर्म द्वारा लगाये गये सभी आरोप आधारहीन, बेतुके और तर्कहीन हैं. प्रवक्ता ने कहा, हमें यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि यह हमारे ग्रुप की प्रतिष्ठा और बाजार मूल्य को अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचाने के लिए एक ही समूह द्वारा एकजुट होकर किया गया एक और सुनियोजित और घृणित प्रयास है.

अदानी ग्रुप की ओर से कहा गया कि समूह हमेशा से ही सभी कानूनों और रेगुलेटरी नियमों का पालन के लिए प्रतिबद्ध है. बीते महीने शॉर्ट सेलर फर्म द्वारा लगाये गये आरोपों की इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने निंदा करते हुए कहा कि हिंडनबर्ग के पास 18 महीने बाद बोलने के लिए कुछ नहीं है वह बाजार में उथल-पुथल पैदा कर केवल पैसा कमाना चाहता है.

 

 

 

 

 

 

The post अदानी ग्रुप ने कहा, शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के नये आरोप तर्कहीन, बेतुके और आधारहीन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow