राहुल गांधी ने कहा, वायनाड में भूस्खलन एक भयानक त्रासदी, जिला प्रशासन, कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की
Wayanad : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन को शुक्रवार को एक क्षेत्र में हुई इतनी बड़ी भयानक त्रासदी बताया, जो राज्य ने अब तक नहीं देखी थी. उन्होंने कहा कि इस घटना को अलग तरह से लिया जाना चाहिए. कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि […] The post राहुल गांधी ने कहा, वायनाड में भूस्खलन एक भयानक त्रासदी, जिला प्रशासन, कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की appeared first on lagatar.in.
Wayanad : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन को शुक्रवार को एक क्षेत्र में हुई इतनी बड़ी भयानक त्रासदी बताया, जो राज्य ने अब तक नहीं देखी थी. उन्होंने कहा कि इस घटना को अलग तरह से लिया जाना चाहिए. कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि वह इस मामले को दिल्ली में और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजके समक्ष भी उठाएंगे, क्योंकि यह एक अलग स्तर की त्रासदी है और इसको लेकर अलग तरह से कदम उठाये जाने चाहिए.
VIDEO | Wayanad Landslides: “I have been here since yesterday. As I said yesterday, this is a terrible tragedy. We went to the site yesterday. We went to the camps, we assessed the situation there. Today, we had a meeting with the administration and the panchayat. They briefed us… pic.twitter.com/vG0KSjpL1O
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2024
STORY | Wayanad landslides a terrible tragedy, will request Delhi to treat it differently: Rahul Gandhi
READ: https://t.co/I8SwUo1exs pic.twitter.com/rDroEBtM4N
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2024
कांग्रेस पार्टी वायनाड में 100 से अधिक मकान बनायेगी
उन्होंने यह वादा भी किया कि कांग्रेस पार्टी वायनाड में 100 से अधिक मकान बनायेगी. गांधी जिला प्रशासन और पंचायत के अधिकारियों, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
अधिकारियों ने उन्हें भूस्खलन की घटनाओं में हुई मौतों एवं नष्ट हुए मकानों और लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए उनकी रणनीतियों के बारे में जानकारी दी. राहुल गांधी एक दिन पहले वायनाड पहुंचे थे और भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लिया था. उन्होंने इसे एक राष्ट्रीय आपदा बताया और इससे निपटने के लिए तत्काल व्यापक कार्य योजना बनाये जाने की मांग की.
The post राहुल गांधी ने कहा, वायनाड में भूस्खलन एक भयानक त्रासदी, जिला प्रशासन, कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?