गूगल मैप चार्जेस से लेकर FASTag तक, आज से बदल गये कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

LagatarDesk : जुलाई का महीना खत्म हो गया और आज से अगस्त का महीना शुरू हो गया है. हर महीने की पहली तारीख को देश में कई अहम बदलाव होते हैं. अगस्त का महीना भी कई सारे के बदलाव लेकर आया है. जिसका सीधा असर आम आदमी यानी आपकी की जिंदगी और वित्तीय सेहत पर […] The post गूगल मैप चार्जेस से लेकर FASTag तक, आज से बदल गये कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर appeared first on lagatar.in.

Aug 2, 2024 - 05:30
 0  4
गूगल मैप चार्जेस से लेकर FASTag तक, आज से बदल गये कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

LagatarDesk : जुलाई का महीना खत्म हो गया और आज से अगस्त का महीना शुरू हो गया है. हर महीने की पहली तारीख को देश में कई अहम बदलाव होते हैं. अगस्त का महीना भी कई सारे के बदलाव लेकर आया है. जिसका सीधा असर आम आदमी यानी आपकी की जिंदगी और वित्तीय सेहत पर पड़ेगा. अगस्त महीने की पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर की कीमत, आईटीआर भरने पर जुर्माना  एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेस, गूगल मैप्स, फास्टैग से जुड़े नियम बदल गये.  इन नियमों के बदलाव का असर आम आदमी यानी आपकी की जिंदगी और वित्तीय सेहत पर पड़ेगा. इसलिए इन बदलवों के बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है. ताकि आप समय रहते सारे काम पूरा कर लें और परेशानी से बच सकें. आइये आपको बताते हैं कि इन बदलाव और नियम के बारे में.

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक हुआ महंगा 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है. ऐसे में कंपनियों ने महीने की शुरुआत में ही एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज गुरुवार यानी पहली तारीख से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हो गया है. इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये, कोलकाता में 1756 रुपये से बढ़कर 1764.5 रुपये, मुंबई में 1598 रुपये से बढ़कर 1605 रुपये और चेन्नई में 1809.50 रुपये से बढ़कर अब 1817 रुपये हो गयी है. बता दें कि इससे पिछले महीने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30 रुपये तक की कटौती की थी.

गूगल मैप चार्जेस 70 फीसदी सस्ता

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल मैप ने भी अगस्त महीने की पहली तारीख से भारत में अपने नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत कंपनी ने अपनी गूगल मैप सर्विस चार्जेस  70 फीसदी तक घटा दी है. इसके अलावा अब गूगल अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर की जगह भारतीय रुपये में भी लेगा. इससे उबर और रेपिडो जैसी सर्विस की इनपुट कॉस्ट कम होगी, जिसकी वजह से वह इसका फायदा कस्टमर्स तक पहुंचा सकते हैं.

थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करेंगे तो देना होगा एक फीसदी सरचार्ज  

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने भी क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है. आज पहली अगस्त से अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिये किराये का भुगतान थर्ड पार्टी फिनटेक या पेमेंट ऐप्स जैसे क्रेड, पेटीएम, मोबीक्विक और फ्रीचार्ज इत्यादि से करेंगे तो बैंक आपसे 1% का सरचार्ज लेगा. वहीं अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 15,000 से अधिक फ्यूल पर खर्च करते हैं, तब भी आपको 1% का पेमेंट करना होगा. उससे कम के पेमेंट पर शुल्क नहीं लगेगा. इतना ही नहीं अगर आप महीने में 50,000 से ज्यादा के फोन, बिजली, इंटरनेट जैसे यूटिलिटी बिल का पेमेंट करते हैं, तब भी आपको 1% का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. इन सभी पेमेंट के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 3,000 रुपए की लिमिट सेट की गई है.

FASTag केवाईसी को अपडेट करना अनिवार्य

तीन साल से ज्यादा पुराना फास्टैग भी बदलना होगा

आज एक अगस्त से फास्टैग से जुड़े कुछ नियम भी बदल गये हैं. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की नयी गाइडलाइन के मुताबिक, फास्टैग का इस्तेमाल करने वालों को अपने केवाईसी को अपडेट करना अनिवार्य है. केवाईसी अपडेट आज गुरुवार से ही शुरू हो रही है, जो 31 अक्टूबर तक होगी. साथ ही अगर आपका फास्टैग 3 साल से ज्यादा पुराना हो गया है, उन्हें अब बदलना होगा. वहीं जो 3 साल से ज्यादा पुराने हैं, उनके लिए अनिवार्य तौर पर केवाईसी अपडेट करना होगा. वहीं गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर को फास्टैग से लिंक करना पड़ेगा. फास्टैग प्रोवाइडर्स को भी अपने डेटाबेस को वेरिफाई करना होगा. नयी गाड़ियों की खरीद के 90 दिन के अंदर लोगों को फास्टैग पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट करना होगा. मोबाइल नंबर भी लिंक करना होगा.

आईटीआर भरने पर लगेगा जुर्माना

अगर आपने 31 जुलाई 2024 तक अपना आईटीआर फाइल नहीं किया तो अब आपको जुर्माने लगेगा. आयकर विभाग के मुताबिक, टैक्सपेयर्श साल के अंत तक मतलब 31 दिसंबर 2024 तक बिलेटेड रिटर्न भर सकते हैं. यह जुर्माने के साथ भरा जायेगा. अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये से कम है तो आपको 1,000 जुर्माना लगेगा. वहीं अगर आपकी इनकम 5 लाख से ज्यादा है तो आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

अगस्त माह में 13 दिन बैंकों में नहीं होगा काम

अगस्त महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों में कुल 13 दिन काम नहीं होगा. इसमें 15 अगस्त, रक्षाबंधन से लेकर शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. अगर बैंक से जुड़ा कोई काम हो, तो घर से निकलने से पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट देख लें. ताकि आपका जरूरी काम रूके ना या फिर आपको बैंक से वापस ना लौटना पड़े.

The post गूगल मैप चार्जेस से लेकर FASTag तक, आज से बदल गये कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow