हिमाचल में तबाही का मंजर, कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से 58 से अधिक लोग लापता, तीन की मौत
पानी में समा गयीं कई घर, सड़क और गाड़ियां LagatarDesk : हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई पुल ढह रहे हैं. लैडस्लाइड भी हो रहा है. इसकी वजह से कई रास्ते ब्लॉक हो गये हैं. यही नहीं भारी बारिश […] The post हिमाचल में तबाही का मंजर, कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से 58 से अधिक लोग लापता, तीन की मौत appeared first on lagatar.in.

- पानी में समा गयीं कई घर, सड़क और गाड़ियां
LagatarDesk : हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई पुल ढह रहे हैं. लैडस्लाइड भी हो रहा है. इसकी वजह से कई रास्ते ब्लॉक हो गये हैं. यही नहीं भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश की कई नदियों उफान पर हैं. इस बीच कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. बादल फटने की वजह से तीनों जगहों से 58 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे हैं. वहीं तीन लोंगों की मौत हुई है. इतना ही नहीं बारिश के कारण कई घर और सड़कें बह गयीं. साथ ही दो पनबिजली परियोजनाएं भी क्षतिग्रस्त हो गयीं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, पुलिस और होम गार्ड ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया, "शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज… pic.twitter.com/pPTrCaKLi5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
#WATCH दिल्ली: NDRF DIG मोहसिन शाहिदी ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना पर बताया, "NDRF की करीब 14 टीमें हिमाचल में तैनात है। कुल्लू, मंडी, शिमला में बादल फटने की 3 घटनाएं सामने आई हैं। आज सुबह ही हमारी 2 टीमें मंडी के लिए तैनात की गई है… कुल्लू में भी बचाव कार्य जारी है।… pic.twitter.com/K1vHOVDf2X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
कुल्लू में पार्वती और ब्यास नदी उफान पर, पानी में समा गयी कई घर और गाड़ियां
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के 19 लोग समेत 52 लोग बादल फटने के बाद से लापता हैं. वहीं तीन लोगों की मृत्यु हुई है. जबकि छह लोगों को बचाया गया है. 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गये हैं. बारिश के कारण सड़कें और कई गाड़ियां बह गयी हैं. स्कूल भी बाढ़ में बह गया है. सोशल मीडिया पर बादल फटने के बाद आयी तबाही के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुल्लू के मलाणा इलाके में भारी बारिश से पार्वती और ब्यास नदी उफान पर है. दोनों नदियां डेंजर मार्क को पार कर गयी हैं. बुधवार देर रात भी भारी बारिश के कारण पार्वती नदी का पानी बढ़ गया और उसमें कई घर और गाड़ियां समा गयीं. एक चार मंजिला इमारत भी महज सात सेकंड के अंदर पार्वती नदी में समा गयी. मलाणा गांव में बना पॉवर प्रोजेक्ट का डैम भी ओवर फ्लो हुआ है. वहीं मंडी जिले में बादल फटने से एक की मौत हो गयी है, जबकि नौ लोग लापता हैं. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटी है. प्रशासन ने एयरफोर्स और एनडीआरएफ से भी मदद मांगी है. वहीं शिमला जिले में रामपुर उपमंडल के झाखारी इलाके में बादल फटने के बाद 30 से अधिक लोग लापता हो गये हैं.
VIDEO | Himachal Pradesh weather: Water level rises in Beas River due to incessant rain in Manali.
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/8hmfpRAr1q
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2024
अमित शाह ने सीएम सुक्खू से बात कर मदद का आश्वासन दिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की और राज्य में बादल फटने से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. शाह ने इस स्थिति में मुख्यमंत्री को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. अमित शाह ने सुक्खू को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार बचाव और राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों को तैनात करने सहित सभी प्रकार की सहायता मुहैया करायेगी.
The post हिमाचल में तबाही का मंजर, कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से 58 से अधिक लोग लापता, तीन की मौत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






