पीएम मोदी 21 सितंबर को अमेरिकी दौरे पर रवाना होंगे, क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे. वे वहां 23 सितंबर तक रहेंगे. खबरों के अनुसार पीएम मोदी वहां क्वाड लीडर्स समिट के अलावा अन्य आयोजनों में शिरकत करेंगे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें US President Biden to host PM Modi, other […] The post पीएम मोदी 21 सितंबर को अमेरिकी दौरे पर रवाना होंगे, क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे. वे वहां 23 सितंबर तक रहेंगे. खबरों के अनुसार पीएम मोदी वहां क्वाड लीडर्स समिट के अलावा अन्य आयोजनों में शिरकत करेंगे.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
US President Biden to host PM Modi, other leaders for fourth in-person Quad Leaders Summit on Sept 21 in Delaware
Read @ANI Story | https://t.co/JBlcEauL5A#Biden #QUADSummit pic.twitter.com/qYUVgDrFuf
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2024
जानकारी के अनुसार पीएम 21 सितंबर को क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे, 22 सितंबर को पीएम मोदी न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय से रूबरू होंगे. इस क्रम में 23 सिंतबर को संयुक्त राष्ट्र के समिट ऑफ फ्यूचर समिट में शामिल होंगे.
बाइडन 21 सितंबर को डेलावेयर में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 21 सितंबर को डेलावेयर में ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के नेताओं के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. कहा कि क्वाड लीडर्स समिट देशों के बीच रणनीतिक अभिसरण को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और प्रमुख क्षेत्रों में हिंद-प्रशांत में भागीदारों के लिए ठोस लाभ पहुंचाने पर केंद्रित होगा.
क्वाड का गठन चीन का मुकाबला करने के लिए किया गया है
जान लें कि क्वाड का गठन चीन का मुकाबला करने के लिए किया गया है. जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, भारत के पीएममोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. कहा कि राष्ट्रपति बाइडन पहली बार विलमिंगटन में विदेशी नेताओं की मेजबानी करेंगे. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में क्वाड विदेश मंत्रियों की आठ बार मुलाकात हुई है .
2025 का क्वाड सम्मेलन भारत में
जानकारी के अनुसार 2025 का क्वाड सम्मेलन भारत में होगा. इसकी पुष्टि अमेरिका ने की है. हालांकि क्वाड समिट इस साल भारत में और अगले साल अमेरिका में होने वाला था. किसी कारणवश दोनों देशों ने समय की अदला-बदली कर ली.
The post पीएम मोदी 21 सितंबर को अमेरिकी दौरे पर रवाना होंगे, क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?