संविधान दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में पीएम मोदी ने कहा, हम देश के दुश्मनों को किसी भी हाल में नहीं बख्शेंगे..
NewDelhi : पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान हमारे वर्तमान और भविष्य का मार्गदर्शक है. हमारे संविधान ने हर एक चुनौती का समाधान करने के लिए उचित मार्ग दिखाया है. इसी कालखंड में आपातकाल का समय भी आया था, लेकिन संविधान ने उसका भी समाधान निकाला. संविधान के वजह से आज जम्मू-कश्मीर में बाबा […]
NewDelhi : पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान हमारे वर्तमान और भविष्य का मार्गदर्शक है. हमारे संविधान ने हर एक चुनौती का समाधान करने के लिए उचित मार्ग दिखाया है. इसी कालखंड में आपातकाल का समय भी आया था, लेकिन संविधान ने उसका भी समाधान निकाला. संविधान के वजह से आज जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब का संविधान पूरी तरह से लागू हुआ है. आज वहां पहली बार संविधान दिवस मनाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी आज सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में बोल रहे थे.
मुंबई आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मुंबई आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने देश के इस संकल्प को दोहराया कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले आतंकवादी समूहों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. कहा कि मुबंई पर हुए आतंकी हमले (26/11 )की बरसी भी है, हम देश के दुश्मनों को किसी भी हाल में नहीं बख्शेंगे. 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा में डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा व्यक्त किये गये शब्दों को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा था कि भारत को ईमानदार लोगों के एक समूह से अधिक कुछ नहीं चाहिए, जो देश के हितों को अपने हितों से ऊपर रखेंगे, राष्ट्र प्रथम की यह भावना कई सदियों तक संविधान को जीवित रखेगी.
#WATCH | While speaking on the occasion of the Constitution Day celebrations, in the Supreme Court, PM Modi says, “…Dr Rajendra Prasad in his speech in the constituent assembly said – India needs nothing but a group of 50 honest people who keep The country’s interest ahead of… pic.twitter.com/JpBdaGQDg4
— ANI (@ANI) November 26, 2024
Terrorist organisations challenging security of India will get befitting reply: PM Modi at Constitution Day event
Read @ANI Story | https://t.co/SOxHCYL3sx#PMModi #terrorists #ConstitutionDay pic.twitter.com/ztYHG05dju
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2024
#WATCH | While speaking on the occasion of the Constitution Day celebrations, in the Supreme Court, PM Modi says, “We have seen the Emergency in the country – our Constitution has faced this challenge that arose before democracy. It’s the power of the constitution, that today, in… pic.twitter.com/nV1NRUQcLc
— ANI (@ANI) November 26, 2024
#WATCH | PM Modi released the Annual Report of Indian Judiciary 2023-24, on the occasion of the Constitution Day celebrations, in the Supreme Court
CJI Sanjiv Khanna and other dignitaries are also present. pic.twitter.com/BaQNLVCFhL
— ANI (@ANI) November 26, 2024
#WATCH | CJI Sanjiv Khanna presented a painting made by a prisoner, lodged in Tihar jail to PM Modi during the Constitution Day celebrations, in the Supreme Court
(Source – DD News) pic.twitter.com/AIgYmjqV7D
— ANI (@ANI) November 26, 2024
#WATCH | While speaking on the occasion of the Constitution Day celebrations, in the Supreme Court, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal says, “…Indian constitution is the fundamental base of unity, integrity, and development of India. It’s a living document of the ideals of… pic.twitter.com/8IJnhOAvix
— ANI (@ANI) November 26, 2024
पीएम ने कहा आज भारत परिवर्तन के इतने बड़े दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय में हमारा संविधान हमें रास्ता दिखा रहा है. भारत के भविष्य का मार्ग, अब सपनों और संकल्पों की सिद्धि का है. आज हर एक देशवासी का लक्ष्य भारत को विकसित बनाना है. बीते सालों में देश में लोगों के बीच आर्थिक और सामाजिक समानता लाने के लिए कई कदम उठाए गए. आज भारत वो देश है जो हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देता है. देश के हजारों जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी डिस्काउंट पर मिलती है.
पीएम से पूर्व कार्यक्रम को सीजेआई संजीव खन्ना ने संबोधित किया
पीएम से पूर्व कार्यक्रम कों संबोधित करते हुए सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि संविधान न्यायिक समीक्षा के लिए अदालतों को शक्ति प्रदान करता है. हम जनहित याचिका पर विचार करते हैं और मामलों का निर्णय लेने में मदद के लिए एमाइकस नियुक्त करते हैं. जज के रूप में दृष्टिकोण और आलोचना मायने रखती है. खुला और पारदर्शी होना न्यायपालिका की सबसे बड़ी ताकत है, रचनात्मक होने के लिए उत्तरदायी होने से हम अधिक जवाबदेह बन जाते हैं.
What's Your Reaction?