शेयर बाजार गदगद, टॉप 9 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, सर्वाधिक लाभ में रही रिलायंस
NewDelhi : घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह अच्छी बढ़त देखने को मिली. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में पिछले सप्ताह 649.37 अंक (0.80 प्रतिशत) की बढ़त देखने को मिली. इतना ही नहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 33.02 अंक (0.04 प्रतिशत) बढ़कर 81,086.21 पर बंद हुआ. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र था, […] The post शेयर बाजार गदगद, टॉप 9 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, सर्वाधिक लाभ में रही रिलायंस appeared first on lagatar.in.

NewDelhi : घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह अच्छी बढ़त देखने को मिली. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में पिछले सप्ताह 649.37 अंक (0.80 प्रतिशत) की बढ़त देखने को मिली. इतना ही नहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 33.02 अंक (0.04 प्रतिशत) बढ़कर 81,086.21 पर बंद हुआ. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र था, जब सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ. शेयर बाजार में आयी तेजी की वजह से देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 95,522.81 करोड़ बढ़ गया.
सेंसेक्स के टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप बढ़ने से रिलायंस सर्वाधिक फायदे में रही. इसके बाद टीसीएस और एचयूएल को लाभ हुआ. बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 29,634.27 करोड़ बढ़कर 20,29,710.68 करोड़ रहा. वहीं टीसीएस का एमकैप 17,167.83 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 16,15,114.27 करोड़ पर जा पहुंची. हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) की बात करें तो इसका बाजार पूंजीकरण 15,225.36 करोड़ की वृद्धि के साथ 6,61,151.49 करोड़ पर रहा. भारती एयरटेल का एमकैप 12,268.39 करोड़ बढ़कर 8,57,392.26 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक का 11,524.92 करोड़ बढ़कर 8,47,640.11 करोड़ रहा.
आंकड़ों के अनुसार आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,965.14 करोड़ बढ़कर 6,32,364.24 करोड़ हो गया. जबकि भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,498.89 करोड़ की वृद्धि के साथ 7,27,578.99 करोड़ पर जा पहुंचा. इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार मूल्यांकन 1,992.37 करोड़ बढ़कर 6,71,050.63 करोड़ और इंफोसिस का एमकैप 1,245.64 करोड़ चढ़कर 7,73,269.13 करोड़ हो गया. इसके उलट एचडीएफसी बैंक का एमकैप 4,835.34 करोड़ घटकर 12,38,606.19 करोड़ रुपये रहा. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान है.
The post शेयर बाजार गदगद, टॉप 9 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, सर्वाधिक लाभ में रही रिलायंस appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






