मन की बात : पीएम ने कहा, अराजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं के राजनीति में आने से लोकतंत्र मजबूत होगा
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि 21वीं सदी में भारत में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो विकसित भारत की नींव को मजबूत कर रहा है. उन्होंने अपने मासिक मन की बात रेडियो कार्यक्रम में कहा कि उनकी ओर से स्वतंत्रता दिवस पर बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख […] The post मन की बात : पीएम ने कहा, अराजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं के राजनीति में आने से लोकतंत्र मजबूत होगा appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि 21वीं सदी में भारत में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो विकसित भारत की नींव को मजबूत कर रहा है. उन्होंने अपने मासिक मन की बात रेडियो कार्यक्रम में कहा कि उनकी ओर से स्वतंत्रता दिवस पर बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं के राजनीति में शामिल होने के आह्वान पर व्यापक प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने युवाओं से विकसित भारत तथा मजबूत लोकतंत्र के लिए सार्वजनिक जीवन में आने का आग्रह किया.
STORY | Youngsters without political background entering politics will strengthen democracy: PM Modi
READ: https://t.co/4DugImjVUh pic.twitter.com/XSQEaBhZl0
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2024
‘Mann Ki Baat’: PM Modi highlights Moran community’s bond with Hoolock Gibbons in Assam
Read @ANI Story | https://t.co/d1Ek3ahhWF #Assam #Mannkibaat #PMmodi #HoolockGibbon pic.twitter.com/J7U3nJlgGq
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2024
In the 113th episode of ‘Mann Ki Baat’, Prime Minister Narendra Modi says “Our young friends of Arunachal Pradesh are second to none in their love for animals. Some of our young friends in Arunachal have started using 3D printing technology – do you know why? Because they want to… pic.twitter.com/LllebMKrO8
— ANI (@ANI) August 25, 2024
बड़ी संख्या में युवा राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी समाज के हर क्षेत्र से ऐसे अनेक लोग सामने आये थे जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी. मोदी ने कहा, इन लोगों ने खुद को भारत की आजादी के लिए झोंक दिया था. आज हमें विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए एक बार फिर उसी भावना की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं और बस उन्हें सही मौके तथा सही मार्गदर्शन की तलाश है. मोदी ने कहा कि उनके इस आह्वान पर युवाओं ने उन्हें पत्र लिखे हैं और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि परिवारवाद की राजनीति नयी प्रतिभा को दबा देती है.
युवाओं को अंतरिक्ष क्षेत्र में विभिन्न सुधारों से काफी फायदा मिला
कार्यक्रम के दौरान, मोदी ने विभिन्न अंतरिक्ष स्टार्ट-अप का नेतृत्व करने वाले कई युवा उद्यमियों से बात की और युवा उद्यमियों ने अपने काम पर प्रकाश डाला. उन्होंने देश में बढ़ते जीवंत अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र की सराहना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को अंतरिक्ष क्षेत्र में विभिन्न सुधारों से काफी फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि भारत ने चंद्रमा पर अपने अंतरिक्ष यान की सफल लैंडिंग की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 23 अगस्त को पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया. मोदी ने पर्यावरण में सुधार लाने में विभिन्न संगठनों और लोगों के काम पर प्रकाश डालते हुए इस क्षेत्र में सामूहिक प्रयास पर जोर दिया.
मोरान गांव के लोगों का हूलॉक गिबन के साथ बहुत गहरा संबंध है
पीएम ने कहा, असम में तिनसुकिया जिले के छोटे से गांव बारेकुरी में, मोरान समुदाय के लोग रहते हैं. साथ ही कहा कि इसी गांव में हूलॉक गिबन रहते हैं, जिन्हें यहां होलो बंदर कहा जाता है. हूलॉक गिबन्स ने इस गांव में ही अपना बसेरा बना लिया है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गांव के लोगों का हूलॉक गिबन के साथ बहुत गहरा संबंध है.
पीएम ने कहा कि गांव के लोग आज भी अपने पारंपरिक मूल्यों का पालन करते हैं. उन्होंने वो सारे काम किये, जिससे गिबन्स के साथ उनके रिश्ते और मजबूत हों.
पशुओं के प्रति प्रेम में युवा साथी किसी से पीछे नहीं हैं
अरुणाचल प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा, पशुओं के प्रति प्रेम में हमारे युवा साथी भी किसी से पीछे नहीं हैं. अरुणाचल में युवा-साथियों ने 3-D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करना शुरू किया है. क्योंकि वो वन्य जीवों को सींगों और दांतों के लिए शिकार होने से बचाना चाहते हैं.कहा कि नाबम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में टीम जानवरों के अलग-अलग हिस्सों की 3-D प्रिंटिंग करती है. पीएम ने मध्य-प्रदेश का भी जिक्र किया. कहा कि एमपी के झाबुआ में हमारे सफाई-कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है. इन भाई-बहनों ने हमें ‘Waste to Wealth’ का संदेश सच्चाई में बदलकर दिखाया है. इस टीम ने झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अद्भुत आर्ट वर्क्स तैयार किया है, जो देखने और अपनाने लायक है.
The post मन की बात : पीएम ने कहा, अराजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं के राजनीति में आने से लोकतंत्र मजबूत होगा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?