सीरिया से भागे असद को रूस में शरण मिली, अमेरिका ने आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किये

Moscow/Washington : सीरिया में असद सरकार के तख्तालपट के बाद बडी खबर आयी है. बशर अल असद के वहां से भागते ही विद्रोहियों ने ऐलान कर दिया कि अब सीरिया में तख्तापलट हो गया है और बशर अल असद के परिवार के 50 साल के शासन का खात्मा हो गया है. बता दें कि सीरियाई […]

Dec 9, 2024 - 17:30
 0  1
सीरिया से भागे असद को रूस में शरण मिली, अमेरिका ने आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किये

Moscow/Washington : सीरिया में असद सरकार के तख्तालपट के बाद बडी खबर आयी है. बशर अल असद के वहां से भागते ही विद्रोहियों ने ऐलान कर दिया कि अब सीरिया में तख्तापलट हो गया है और बशर अल असद के परिवार के 50 साल के शासन का खात्मा हो गया है. बता दें कि सीरियाई विद्रोहियों ने देश की राजधानी दमिश्क और राष्ट्रपति बशर अल-असद के आलीशान महल पर कब्जा कर लिया है.  59 वर्षीय तानाशाही राष्ट्रपति बशर अल-असद युद्ध प्रभावित देश सीरिया को छोड़कर मॉस्को पहुंच गये

खबर आयी कि असद सीरिया से भागकर रूस पहुंच गये हैं. बदलते घटनाक्रम के बीट अमेरिका ने सीरिया में हवाई हमले शुरू कर दिये हैं. इसकी पुष्टि करते हुए अमेरिकी सेंटर्ल कमांड ने कहा कि सीरिया में 75 से ज्यादा जगहों पर एयरस्ट्राइक की गयी है. कहा कि वहां आईएसआईएस के आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी.

अमेरिका ने कहा,  ISIS के कैंप्स को तबाह किया गया है

अमेरिका ने कहा कि ISIS  के कैंप्स को तबाह किया गया है, जिससेतख्तापलट का फायदा उठाकर वे आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना न शुरू कर दें. अमेरिका के अनुसार इन हवाई हमलों में आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. चेताया कि अगर सीरिया में कोई भी आईएसआईएस का सहयोग करेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि सीरिया की सत्ता असद के हाथ से हयात तहरीर अल शाम (HTS) के हाथों में जा रही है अमेरिका ने कहा कि हिजबुल्लाह, ईरान और रूस की मदद से तानाशाही करने वाले असद के शासन का खात्मा सीरिया के लोगों के लिए गर्व की बात है.

रूस ने इस खबर की पुष्टि की है कि असद उनके देश में ही है

रूस ने इस खबर की पुष्टि की है कि असद उनके देश में ही है. रूसी न्यूज एजेंसियों ने रविवार को कहा कि असद और उनके परिवार को मानवीय आधार पर शरण दी गयी है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार असद को मिस्र और जॉर्डन की सलाह पर मॉस्को सुरक्षित पहुंचा दिया गया. हालांकि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया छोड़ कर भागे बशर अल-असद कुछ समय बाद ईरान की राजधानी तेहरान में शरण ले सकते हैं. वैसे माना जा रहा है कि ईरान में इस्राइली खुफिया तंत्र की मौजूदगी और उसके बढ़ते हमलों से यह देश असद के लिए सुरक्षित नहीं है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow