सीरिया : असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत, राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे…

Damascus :   सीरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां असद परिवार के 50 साल और बशर अल-असद के 24 साल के शासन का अंत हो गया है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सीरियाई सरकार गिर गयी है. विद्रोहियों ने सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो, हमा, दरा,  मध्य सीरिया के शहर होम्स […]

Dec 9, 2024 - 05:30
 0  1
सीरिया :  असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत, राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे…

Damascus :   सीरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां असद परिवार के 50 साल और बशर अल-असद के 24 साल के शासन का अंत हो गया है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सीरियाई सरकार गिर गयी है. विद्रोहियों ने सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो, हमा, दरा,  मध्य सीरिया के शहर होम्स के बाद अब राजधानी दमिश्क के अधिकतर भूभाग पर कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों ने वहां अपना झंडा गाड़ दिया है. देश के रक्षा मंत्रालय, पब्लिक रेडियो और टीवी बिल्डिंग को भी विद्रोहियों ने अपने नियंत्रण में ले लिया. सीरिया के ज्यादातर शहरों में कब्जे के बाद विद्रोही राजधानी दमिश्क में हवाई फायरिंग कर जीत का जश्न मना रहे हैं. वे कभी भी नयी सरकार का ऐलान कर सकते हैं.

रूसी कार्गो विमान से राष्ट्रपति असद देश छोड़कर भागे

सीरिया की राजधानी दमिश्क समेत कई बड़े शहरों पर कब्जा होने के बाद राष्ट्रपति असद ने देश छोड़ दिया है और वे किसी सुरक्षित स्थान पर चले गये हैं. राष्ट्रपति असद सीरिया से रूसी कार्गो विमान से निकले हैं. उनका विमान रडार से गायब हो गया है. असद देश छोड़कर कहां भागे, इसका पता नहीं चल पा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असद रूस या तेहरान गये होंगे. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.

सीरियाई सेना ने असद शासन के अंत होने की घोषणा की 

सीरिया की सेना के कमांडरों ने भी औपचारिक रूप से घोषणा कर दी है कि मुल्क में राष्ट्रपति बशर अल असद का 25 सालों का तानाशाही शासन समाप्त हो गया और सीरिया असद से आजाद हो गया. इधर विद्रोही कमांडर दमिश्क में बाकी बचे स्थानों पर कब्जा जमाने के लिए जंग लड़ रहे हैं. इस्लाम-वादियों के नेतृत्व में विद्रोही तोप और गोलीबारी कर रहे हैं. 14 प्रांतीय राजधानियों में से केवल दो लताकिया और टार्टस पर सरकार का नियंत्रण है.

शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सरकार सौंपने के लिए तैयार : पीएम मो. गाजी जलाली 

इधर सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने अपने घर से वीडियो बयान जारी किया है. जारी बयान में उन्होंने कहा कि वह देश में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह विपक्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सरकार सौंपने के लिए तैयार हैं. विद्रोहियों के दमिश्क में कब्जा करने के बाद असद की सेना वहां से भाग गयी है. सीरियाई सैनिकों ने डर की वजह से वर्दी उतार दी है और सादे लिबाद पहन लिये हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow