सीरिया : असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत, राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे…
Damascus : सीरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां असद परिवार के 50 साल और बशर अल-असद के 24 साल के शासन का अंत हो गया है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सीरियाई सरकार गिर गयी है. विद्रोहियों ने सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो, हमा, दरा, मध्य सीरिया के शहर होम्स […]
Damascus : सीरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां असद परिवार के 50 साल और बशर अल-असद के 24 साल के शासन का अंत हो गया है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सीरियाई सरकार गिर गयी है. विद्रोहियों ने सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो, हमा, दरा, मध्य सीरिया के शहर होम्स के बाद अब राजधानी दमिश्क के अधिकतर भूभाग पर कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों ने वहां अपना झंडा गाड़ दिया है. देश के रक्षा मंत्रालय, पब्लिक रेडियो और टीवी बिल्डिंग को भी विद्रोहियों ने अपने नियंत्रण में ले लिया. सीरिया के ज्यादातर शहरों में कब्जे के बाद विद्रोही राजधानी दमिश्क में हवाई फायरिंग कर जीत का जश्न मना रहे हैं. वे कभी भी नयी सरकार का ऐलान कर सकते हैं.
Syrian government appears to have fallen in stunning end to 50-year rule of Assad family after lightning rebel offensive, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2024
रूसी कार्गो विमान से राष्ट्रपति असद देश छोड़कर भागे
सीरिया की राजधानी दमिश्क समेत कई बड़े शहरों पर कब्जा होने के बाद राष्ट्रपति असद ने देश छोड़ दिया है और वे किसी सुरक्षित स्थान पर चले गये हैं. राष्ट्रपति असद सीरिया से रूसी कार्गो विमान से निकले हैं. उनका विमान रडार से गायब हो गया है. असद देश छोड़कर कहां भागे, इसका पता नहीं चल पा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असद रूस या तेहरान गये होंगे. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
Syrian opposition war monitor says President Bashar Assad has left country to undisclosed location, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2024
सीरियाई सेना ने असद शासन के अंत होने की घोषणा की
सीरिया की सेना के कमांडरों ने भी औपचारिक रूप से घोषणा कर दी है कि मुल्क में राष्ट्रपति बशर अल असद का 25 सालों का तानाशाही शासन समाप्त हो गया और सीरिया असद से आजाद हो गया. इधर विद्रोही कमांडर दमिश्क में बाकी बचे स्थानों पर कब्जा जमाने के लिए जंग लड़ रहे हैं. इस्लाम-वादियों के नेतृत्व में विद्रोही तोप और गोलीबारी कर रहे हैं. 14 प्रांतीय राजधानियों में से केवल दो लताकिया और टार्टस पर सरकार का नियंत्रण है.
शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सरकार सौंपने के लिए तैयार : पीएम मो. गाजी जलाली
इधर सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने अपने घर से वीडियो बयान जारी किया है. जारी बयान में उन्होंने कहा कि वह देश में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह विपक्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सरकार सौंपने के लिए तैयार हैं. विद्रोहियों के दमिश्क में कब्जा करने के बाद असद की सेना वहां से भाग गयी है. सीरियाई सैनिकों ने डर की वजह से वर्दी उतार दी है और सादे लिबाद पहन लिये हैं.
Syrian prime minister says he is ready to hand over government to opposition in peaceful transition, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2024
What's Your Reaction?