Adelaide Test : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकट से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी

SportsDesk :    भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एड‍िलेड ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को कड़ी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम 10 विकेट से हाराया है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने जीत के लिए 19 रनों का टारगेट दिला था, […]

Dec 9, 2024 - 05:30
 0  1
Adelaide Test :  टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकट से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी

SportsDesk :    भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एड‍िलेड ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को कड़ी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम 10 विकेट से हाराया है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने जीत के लिए 19 रनों का टारगेट दिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जायेगा.

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 175 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 19 रन का दिया था टारगेट 

टीम इंडिया इस प‍िंंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 180 रनों पर ढेर हो गयी थी. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी टॉप स्कोरर रहे, ज‍िन्होंने 54 बॉल में 42 रनों की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से म‍िचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 48 बॉल में 6 व‍िकेट झटके. इसी तरह मेजबान टीम ऑस्ट्रेल‍िया ने अपनी पहली पारी में 337 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की लीड म‍िली थी. इस दौरान ट्रेविस हेड ने 141 गेंद में 140 रन बनाकर पूरे मैच के रुख को बदल दिया था. 140 रन में 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंद में 64 रन की पारी खेली थी. जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 61 बॉल में 4 व‍िकेट झटके. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 175 रन पर ढेर हो गयी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का टारगेट दिया. निशांत कुमार रेड्डी ने 47 गेंद में 42 रन बनाये. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया के पैट कमिंस ने 57 गेंद में 5 विकेट झटके.

हार के बाद WTC टेबल में तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया 

एडिलेड में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हारने के बाद भारत  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 60.71 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर वापसी कर ली है. जबकि दक्षिण अफ्रीका 59.26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं भारत 57.29 के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

कैसे बेहतर कर सकते हैं इस पर फोकस करना है : कप्तान रोहित शर्मा 

मोहम्मद सिराज-ट्रेविस हेड घटना पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जब भारत और ऑस्ट्रेलिया खेलते हैं, तो ऐसी चीजें होती हैं। मेरा काम एक घटना को नहीं बल्कि बड़ी तस्वीर को देखना है. हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हर टीम आउट हो जाती है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि और भी कई जगहों पर खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजरते हैं. हमें देखना होगा कि हम कैसे बेहतर कर सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

  1. 22-25 नवंबर :  पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
  2. 6-10 दिसंबर : दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10
  3. 14-18 दिसंबर : तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
  4. 26-30 दिसंबर : चौथा टेस्ट, मेलबर्न
  5. 03-07 जनवरी : पांचवां टेस्ट, सिडनी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow