बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह शामिल हुए, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Jodhpur : बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर में आयोजित स्थापना दिवस का समारोह में आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. बीएसएफ के हीरक जयंती वर्ष में आयोजित समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार देर रात 12 बजे जोधपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, […]

Dec 9, 2024 - 05:30
 0  1
बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह शामिल हुए, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Jodhpur : बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर में आयोजित स्थापना दिवस का समारोह में आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. बीएसएफ के हीरक जयंती वर्ष में आयोजित समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार देर रात 12 बजे जोधपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने उनका स्वागत किया. खबर है कि श्री शाह रात को एयरफोर्स स्टेशन से सीधे बीएसएफ ऑफिसर मेस पहुंचे.

अमित शाह  बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र ग्राउंड पर आयोजित परेड में शामिल हुए

आज वे बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र ग्राउंड पर आयोजित परेड में शामिल हुए और देश की सेवा में अपनी जान गंवाने वाले बीएसएफ कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की. समारोह में बीएसएफ की महिला कंटीजेंट, कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, निशान साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम एंड कछार, आर्टली, कम्युनिकेशन और कैमल कंटीजेंट के जवान शामिल हुए. परेड के बाद जवानों ने शौर्य प्रदर्शन किया, जिसमें महिला जवानों की टीम भवानी शक्ति शामिल हुई.

इससे पहले गृह मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान के जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 60वें स्थापना दिवस परेड को संबोधित करेंगे. पोस्ट में यह भी कहा गया है कि वह सर्किट हाउस में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow