राहुल गांधी जयपुर पहुंचे, कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए

Jaipur : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज रविवार सुबह लगभग सात बजे सर्वोदय संगम शिविर में शामिल होने जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक रफीक खान, अमीन कागजी सहित पार्टी के अन्य नेताओं […]

Dec 9, 2024 - 05:30
 0  1
राहुल गांधी जयपुर पहुंचे, कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए

Jaipur : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज रविवार सुबह लगभग सात बजे सर्वोदय संगम शिविर में शामिल होने जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक रफीक खान, अमीन कागजी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राहुल शहर के चौमू क्षेत्र में सामोद के पास स्थित खेड़ापति बालाजी धाम पहुंचे.

खेड़ापति बालाजी धाम प्रशिक्षण शिविर चल रहा है 

खेड़ापति बालाजी धाम  कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इस शिविर में कई राज्यों से चुने गये 45 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. 1 दिसंबर को शुरू हुआ शिविर 10 दिसंबर तक चलेगा. खबरों के अनुसार इन 45 प्रतिनिधियों में राजस्थान को किसी वरिष्ठ नेता शामिल नहीं है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के स्वागत की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का पतन हो रहा है

अशोक गहलोत ने मीडिया को बताया कि वर्धा सेवाग्राम आश्रम द्वारा नियमित रूप से नेतृत्व संगम कैंप’ का आयोजन किया जाता है. शिविर विभिन्न राज्यों में आयोजित किये जाते हैं. शिविरों में नयी पीढ़ी को महात्मा गांधी और आजादी के लड़ाई के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है. कहा कि राहुल गांधी कहते हैं, राजनीति में हमारी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है. इन शिविरों में युवाओं को विचारधारा आधारित राजनीति का पाठ पढ़ाया जाता है. ऐसे में मेरा मानना है कि  यह एक क्रांतिकारी कार्यक्रम है. गहलोत ने कहा कि यह दुर्भाग्य है देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का पतन हो रहा है. जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है. उससे लोग डरे हुए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow