सीएम योगी ने किया जस्टिस यादव का समर्थन,संभल दंगे पर कहा, एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा.. विपक्ष पर बरसे

जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती?  Lucknow : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी विधानसभा में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव का समर्थन किया. सीएम योगी ने कहा कि एक जज ने सच बोला तो कुछ लोग उन्हें धमकाने […]

Dec 16, 2024 - 17:30
 0  1
सीएम योगी ने किया जस्टिस यादव का समर्थन,संभल दंगे पर कहा, एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा.. विपक्ष पर बरसे

जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती? 

Lucknow : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी विधानसभा में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव का समर्थन किया. सीएम योगी ने कहा कि एक जज ने सच बोला तो कुछ लोग उन्हें धमकाने लगे. ऐसे लोग खुद को लोकतांत्रिक कहते हैं. साथ ही योगी आदित्यनाथ ने संसद में जज पर महाभियोग चलाने का नोटिस दिये जाने पर विपक्ष की निंदा की. यूपी विधानसभा में आज सोमवार को सीएम योगी ने कहा, भारत एक ऐसा देश है, जहां बहुसंख्यक समाज सिर्फ समान नागरिक कानून मांग रहा है. ऐसी मांग करने में क्या बुराई है. आखिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने समान नागरिक कानून की बात ही तो कही, इसपर विपक्ष ने उनके खिलाफ महाभियोग की नोटिस दे दिया.

हिंदुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा

मामला यह है कि आठ दिसंबर को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा था कि देश में कानूनों को बहुसंख्यकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप होना चाहिए. यह भी कहा था कि यह कहने में उन्हें गुरेज नहीं है कि ये हिंदुस्तान है. हिंदुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा. यही कानून है. आप यह भी नहीं कह सकते कि हाई कोर्ट के जस्टिस होकर ऐसा बोल रहे हैं. कानून तो बहुसंख्यक से ही चलता है. परिवार में यहा समाज में देखिए. जहां पर अधिक लोग होते हैं, जो कहते हैं उसी को माना जाता है. जस्टिस ने यह भी कहा था कि कठमुल्ले देश के लिए घातक हैं. जज शेखर यादव के इस बयान के बाद विभिन्न विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए शुक्रवार को राज्यसभा में नोटिस दिया है

संभल में 1947 से लेकर अबतक  कई दंगों में 209 हिंदुओं की हत्या की गयी है

योगी ने संभल हिंसा को लेकर कहा कि संभल में 1947 से लेकर अबतक हुएकई दंगों में 209 हिंदुओं की हत्या की गयी है.जो लोग(विपक्ष) आज संभल में मारे गये लोगों के लिए घड़ियालू आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने इन हिंदुओं के लिए कभी दो शब्द नहीं कहे. कहा कि संभल हिंसा में शामिल एक भी दोषी नहीं बचेगा. सीएम ने संभल में 48 साल बाद खोदकर निकाले गये मंदिर को लेकर कहा कि इन लोगों ने वहां मंदिर को खोलने तक नहीं दिया था. कहा कि इलाके में 22 कुओं को बंद किया गया था. पूछा कि वहां का माहौल इतना तनावपूर्ण किसने बनाया था. चेताया कि संभल में जो भी पत्थरबाजी में शामिल होगा, उनमें से एक भी बचने वाला नहीं है. CM योगी ने यूपी विधानसभा में कहा कि जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती?    कहा कि ये संविधान में कहाx लिखा है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में शोभा यात्रा नहीं निकल सकती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow