कन्नौज : निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत का स्लैब गिरा, 40  मजदूर दबे, 23 सुरक्षित निकाले गये…

Lucknow :  उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत का स्लैब अचानक गिर जाने के कारण 40 से अधिक मजदूर मलबे में दब गये. खबर है कि अब तक 23 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है और उन्हें लखनऊ रेफर किया […]

Jan 12, 2025 - 17:30
 0  2
कन्नौज : निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत का स्लैब गिरा, 40  मजदूर दबे, 23 सुरक्षित निकाले गये…

Lucknow :  उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत का स्लैब अचानक गिर जाने के कारण 40 से अधिक मजदूर मलबे में दब गये. खबर है कि अब तक 23 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही  रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) घटनास्थल पर पहुंचे. कमिश्नर कानपुर मंडल और डीआईजी कानपुर जोन भी मौके पर पहुंचकर गये हैं.

लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है

जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन की मदद से बचाव कार्य जारी है . कहा जा रहा है कि अभी भी 15-20 मजदूर मलबे में फंसे हुए हैं. बचाव कार्य के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. प्रशासन ने मामूली रूप से घायल मजदूरों को 5,000 और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को 50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गयी है. मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले चार  घंटे से जारी है

रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले चार  घंटे से जारी है.  23 मजदू मलबे से बाहर निकाल लिये गये. जिनमें से 13 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.  5 मजदूरों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि जल्द ही दबे हुए मजदूरों को निकाल लिया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow