लोकसभा : राहुल गांधी ने चीन का मुद्दा उठाया, अनुराग ठाकुर का पलटवार, भाषणों में चाइनीज सूप, केक का जिक्र
NewDelhi : लोकसभा में आज गुरुवार को राहुल गांधी ने चीन का मुद्दा उठाते हुए और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी. लेकिन बाद में जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जवाब देने उठे तो उनकी बात खत्म होने से पहले ही राहुल गांधी सदन से चले गये. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी […]

NewDelhi : लोकसभा में आज गुरुवार को राहुल गांधी ने चीन का मुद्दा उठाते हुए और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी. लेकिन बाद में जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जवाब देने उठे तो उनकी बात खत्म होने से पहले ही राहुल गांधी सदन से चले गये. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस को उसके पुराने इतिहास याद दिलाया.
Speaking in Lok Sabha over the situation on LAC and US reciprocal tariff, LoP Rahul Gandhi says, “There should be status quo, and we should get our land back. It has also come to my knowledge that the Prime Minister and President have written to Chinese. We are finding this out… pic.twitter.com/jtpPmM2lKU
— ANI (@ANI) April 3, 2025
राजीव गांधी फ़ाउंडेशन ने चीनी अधिकारियों से पैसे आख़िर क्यों लिए?
कांग्रेस बताए की ऐसी क्या मजबूरी थी कि अक्साई चिन को चीन ने हथिया लिया और आप हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे रहे?
डोकलाम संकट के समय कांग्रेस के नेता सेना के साथ खड़े होने के बजाय चीनी अधिकारियों के साथ आख़िर क्यों… pic.twitter.com/lzHnSGHgfE
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 3, 2025
इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया कि चीन ने हमारा चार हजार वर्ग किलोमीटर का एरिया कब्जा कर लिया है. कहा कि हमारे विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काटते हैं. हमारे 20 जवान शहीद हुए थे, केक काटकर उनकी शहादत का जश्न हुआ.
कांग्रेस सांसद ने यहां तक बोल गये कि मुझे पता चला है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है. राहुल ने खुलासा किया कि हमें यह बात अपने लोगों से नहीं, चीनी राजदूत से पता चल रही है. इस क्रम में राहुल गांधी ने एलएसी की स्थिति को लेकर ने कहा कि यथास्थिति बनी रहे, हमें अपनी ज़मीन वापस मिलनी चाहिए,
हिंदी-चीनी भाई भाई कहते रहे, चीन ने पीठ में छुरा घोंप दिया
राहुल गांधी के आरोपों को लेकर अनुराग ठाकुर सदन जब जवाब देना शुरू किया तो राहुल गांधी वहां बैठे रहे. अनुराग ठाकुर ने कहा, जब से हमारा देश आजाद हुआ है, तब से हमारी सीमाओं की रक्षा और सुरक्षा का जिम्मा सेना संभाल रही थी. कांग्रेस पर हमलावर होते हुए अनुराग ठाकुर ने कह, वो कौन सी मजबूरी थी, जब अक्साई चीन का हिस्सा चीन ने हथिया लिया. उस समय किसकी सरकार थी. उस समय हिंदी-चीनी भाई भाई कहते रहे और चीन ने पीठ में छुरा घोंप दिया.
अनुराग ठाकुर ने तंज कसा कि उस समय किसकी सरकार थी. राहुल का बिना नाम लिये कहा, वो कौन नेता थे जो डोकलाम की घटना के समय चीनी अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पीते रहे. वे सेना के जवानों के साथ खड़े नहीं हुए. वो कौन सी फाउंडेशन है, जिसने चीन के अधिकारियों से पैसा लिया. इस पर अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया है. साफ कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए पैसा लिया गया था तो क्यों लिया गया था, इसका आज तक जवाब नहीं मिला.
श्री ठाकुर ने कहा, मोदी सरकार के आने के बाद डोकलाम के समय भारत के जवानों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था कहा कि पीएम मोदी ने खुद सीमा पर जाकर जवानों का हौसला बढ़ाया. रक्षा मंत्री भी गये. एक इंच भी जमीन भारत की कोई नहीं कब्जा पाया. भारतीय सेना ने यह कर दिखाया है जान लें कि अनुराग ठाकुर की बात पूरी होने से पहले वहां से राहुल गांधी सदन से चले गये
इसे भी पढ़ें : लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने को सोनिया गांधी ने संविधान पर हमला बताया, कहा, जबरन पारित किया
What's Your Reaction?






