खड़गे ने कहा, मोदी सरकार ने गरीबों के साथ विश्वासघात किया, सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा, जेपीसी जांच की मांग को लेकर 22 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन   

 NewDelhi :  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेरोजगारी, महंगाई और संविधान पर हमले को लेकर मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. देश के गरीबों एवं मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. खड़गे ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रमुख मुद्दों को लेकर अभियान शुरू करेगी और जनता के बीच […] The post खड़गे ने कहा, मोदी सरकार ने गरीबों के साथ विश्वासघात किया, सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा, जेपीसी जांच की मांग को लेकर 22 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन    appeared first on lagatar.in.

Aug 14, 2024 - 05:30
 0  2
खड़गे ने कहा, मोदी सरकार ने गरीबों के साथ विश्वासघात किया, सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा,  जेपीसी जांच की मांग को लेकर 22 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन   

 NewDelhi :  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेरोजगारी, महंगाई और संविधान पर हमले को लेकर मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. देश के गरीबों एवं मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. खड़गे ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रमुख मुद्दों को लेकर अभियान शुरू करेगी और जनता के बीच जायेगी. कांग्रेस महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश इकाई के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद खड़गे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया.

मोदी सरकार को तुरंत सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा मांगना चाहिए

हमने चुनावी तैयारियों के लिए संगठनात्मक मामलों और राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई.  उन्होंने कहा, सेबी और अदानी के बीच सांठगांठ के चौंकाने वाले खुलासे की गहन जांच की जरूरत है. कहा कि शेयर बाजार में छोटे निवेशकों का पैसा खतरे में नहीं डाला जा सकता. मोदी सरकार को तुरंत सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा मांगना चाहिए और इस संबंध में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का गठन करना चाहिए.

कांग्रेस प्रमुख ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों की पृष्ठभूमि में यह बात कही.  बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने घोषणा की कि  सेबी की प्रमुख माधवी बुच के इस्तीफे और अदानी महाघोटाले’की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को लेकर  22 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन किया जायेगा.

संविधान पर हमला लगातार जारी,  जातीय जनगणना लोगों की मांग  

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि बेलगाम बेरोजगारी और अनियंत्रित मुद्रास्फीति तथा घरेलू बचत में कमी जैसे गंभीर मुद्दों पर पार्टी ने ध्यान केंद्रित किया है उन्होंने दावा किया कि सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात किया है. आरोप लगाया कि संविधान पर हमला लगातार जारी है. कहा कि  जातीय जनगणना लोगों की मांग है.

अग्निपथ योजना को खत्म किया जाना चाहिए

खड़गे ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी हमारे किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी. हमारे देशभक्त युवाओं पर थोपी गयी अग्निपथ योजना को ख़त्म किया जाना चाहिए. उन्होंने रेल सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा, ट्रेनों का पटरी से उतरना आम बात हो गयी है, जिससे करोड़ों यात्रियों को परेशानी होती है.

The post खड़गे ने कहा, मोदी सरकार ने गरीबों के साथ विश्वासघात किया, सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा, जेपीसी जांच की मांग को लेकर 22 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन    appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow