अमेरिका: कैलिफोर्निया के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, कट्टरपंथियों ने दीवारों पर लिखे हिंदू विरोधी संदेश
NewDelhi : अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़ गये हैं. न्यूयॉर्क की घटना को अभी 10 दिन भी नहीं बीते थे कि बीती रात कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की खबर आयी है. मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर हिंदू विरोधी टिप्पणी लिखी गयी हैं. […] The post अमेरिका: कैलिफोर्निया के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, कट्टरपंथियों ने दीवारों पर लिखे हिंदू विरोधी संदेश appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़ गये हैं. न्यूयॉर्क की घटना को अभी 10 दिन भी नहीं बीते थे कि बीती रात कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की खबर आयी है. मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर हिंदू विरोधी टिप्पणी लिखी गयी हैं. कट्टरपंथियों ने मंदिर की दीवारों पर हिंदू वापस जाओ के नारे लिखे हैं. इस घटना से हिंदुओं में डर पैदा हो गया है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस भी इस घटना की निंदा की है.
US: BAPS Mandir in Sacramento vandalised with anti-Hindu messages
Read @ANI Story | https://t.co/II3TgdBbGr#US #BAPS #Sacramento #Mandir pic.twitter.com/8cv9zgdP6I
— ANI Digital (@ani_digital) September 26, 2024
दीवारों पर हिंदू वापस जाओ के नारे लिखे गये हैं
बीएपीएस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘न्यूयॉर्क में बीएपीएस मंदिर के अपमान के 10 दिन से भी कम समय में बीती रात कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हमारे मंदिर को हिंदू विरोधी घृणा के साथ अपमानित किया गया. दीवारों पर हिंदू वापस जाओ! के नारे लिखे गये हैं. हमें इस बात का गहरा दुख है. हम शांति की प्रार्थना के साथ नफरत के खिलाफ एकजुट हैं. सैक्रामेंटो काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर अमी बेरा ने मंदिर में हुई घटना की निंदा करते हुए लोगों से असहिष्णुता के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया.
सभी को असहिष्णुता के खिलाफ खड़ा होना चाहिए
सीनेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सैक्रामेंटो काउंटी में धार्मिक कट्टरता और नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है. सभी को मिलकर असहिष्णुता के खिलाफ खड़ा होना चाहिए ताकि हमारे समुदाय में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर सकें. बता दें कि इससे पहले 17 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की एक घटना हुई थी. भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया था. कई अमेरिकी सांसदों ने न्यूयॉर्क में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के अपमान की आलोचना की और अधिकारियों से जवाबदेही की मांग की थी. इसी साल जुलाई की शुरुआत में कनाडा के एडमॉन्टन में बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर में भी तोड़फोड़ की गयी थी.
The post अमेरिका: कैलिफोर्निया के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, कट्टरपंथियों ने दीवारों पर लिखे हिंदू विरोधी संदेश appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?