लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने को सोनिया गांधी ने संविधान पर हमला बताया, कहा, जबरन पारित किया
NewDelhi : सोनिया गांधी ने आज गुरुवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में जबरन पारित करवाया है. आरोप लगाया कि यह हमारे समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की भाजपा की जानबूझकर बनाई गयी रणनीति […]

NewDelhi : सोनिया गांधी ने आज गुरुवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में जबरन पारित करवाया है. आरोप लगाया कि यह हमारे समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की भाजपा की जानबूझकर बनाई गयी रणनीति का हिस्सा है.
Our party’s stand on the Waqf Amendment Bill
pic.twitter.com/St7CRennhg
— Congress (@INCIndia) April 3, 2025
The Congress Parliamentary Party (CPP) General Body Meeting convened today at the Central Hall, with CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji, Congress President Shri @kharge, LoP Shri @RahulGandhi, and other senior leaders in attendance.
New Delhi pic.twitter.com/j7bbzleZV3
— Congress (@INCIndia) April 3, 2025
सोनिया गांधी ने कहा कि यह संविधान पर खुला हमला है. बता दें कि लोकसभा में कल बुधवार को विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया गया.
आरएसएस, भाजपा द्वारा संविधान पर किया गया हमला मुसलमानों पर लक्षित है : राहुल
इस विधेयक को लोकसभा में पारित कराये जाने को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके निजी कानूनों और संपत्ति के अधिकारों को हड़पने के उद्देश्य से बनाया गया एक हथियार है. कहा कि आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगियों द्वारा संविधान पर किया गया हमला आज मुसलमानों पर लक्षित है.
राहुल गांधी ने आशंका जताई कि भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाया जा सकता है. कहा कि यह एक मिसाल कायम हो गयी है. कांग्रेस इस कानून का कड़ा विरोध करती है, क्योंकि यह भारत के मूल विचार पर हमला है. यह संविधान के अनुच्छेद 25, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करने वाला है.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने विधेयक को जनादेश के खिलाफ बताया : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, यहां केवल पचास वोटों(लोकसभा) का अंतर है. विधेयक को अलोकप्रिय और जनादेश के खिलाफ बताया. कहा कि भाजपा केवल पार्टी व्हिप और दो सहयोगी दलों की वजह से पारित कराने में कामयाब रही. यह भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र का एककाला दिन है. यह संशोधन मुस्लिम समुदाय पर बहुत बुरा असर डालेगा.
इसे भी पढ़ें : अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश किया…
What's Your Reaction?






