झुग्गीवासियों से बोले शाह, सभी को पक्का मकान देंगे, बोली भाजपा, शीशमहल वाले AAP-दा-ए-आजम को भगाना है

NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल में धरातल पर किये हैं. हमने साढ़े तीन करोड़ गरीबों को घर दिया, 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया, 6 लाख गांव में 2 करोड़ […]

Jan 12, 2025 - 17:30
 0  1
झुग्गीवासियों से बोले  शाह, सभी को पक्का मकान देंगे, बोली भाजपा, शीशमहल वाले AAP-दा-ए-आजम को भगाना है

NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल में धरातल पर किये हैं. हमने साढ़े तीन करोड़ गरीबों को घर दिया, 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया, 6 लाख गांव में 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली दी, 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाये, लेकिन उन्होंने(केजरीवाल) गरीबों के घर से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में खुद के लिए बनाया.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में कहा था कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी. हमने यह कर दिखाया है. आप-दा नहीं सहेंगे….के नारे के साथ श्री शाह ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के निवासियों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए भाजपा शासन में हर झुग्गी वासी को पक्का मकान देने का वादा किया.

केजरीवाल ने दिल्ली-पंजाब के मतदाताओं  सहित अन्ना हजारे को धोखा दिया है

अमित शाह ने सभा में मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि भाजपा ने उनकी शिकायतों को नोट कर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी को सौंप दिया गया है. आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. शाह ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में देश ने प्रगति की है, लेकिन दिल्ली अभी भी विकासित होने की प्रतीक्षा कर रही है. आम आदमी पार्टी का सरकार इस पर रुकावट डाल रही है. आरोप लगा. कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता सहित, अन्ना हजारे और पंजाब के मतदाताओं को धोखा दिया है.

मोदी जी के नेतृत्व में पूरे भारत में 3.58 करोड़ घर दिये गये हैं

शाह ने घोषणा की,मोदी जी के नेतृत्व में पूरे भारत में 3.58 करोड़ घर दिये गये हैं. भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक निवासी को पक्का घर मिले. उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा किसी भी मौजूदा कल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगाती आ रही है कि भाजपा सभी योजनाएं बंद कर देगी. शाह ने कहा कि दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी निवासी 5 फरवरी को आप और केजरीवाल को धोखा देने, यमुना नदी को साफ करने में विफल रहने और शीश महल बनाने का पाप करने के लिए करारा जवाब देंगे.

जनता के खून पसीने को लूटकर शीशमहल बनवाया  

दिल्ली भाजपा ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली की जनता ने ठाना है, शीशमहल वाले AAP-दा-ए-आजम को भगाना है. भाजपा का आरोप है कि AAP-दा वाले आज़म ने जनता के खून पसीने को लूटकर अपने लिए शीशमहल बनवाया है.  भाजपा की दिल्ली इकाई ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश और बिहार से मतदाताओं के ‘फर्जी’ पंजीकरण के दावे के संबंध में अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow