पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल समेत लातेहार की कई खबरें
Latehar : सदर थाना क्षेत्र के मानिकपुरा गांव निवासी प्रमोद यादव को पत्नी की हत्या करने मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को लातेहार पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि पति प्रमोद यादव द्वारा पत्नी को दहेज लाने के लिए हमेशा […]
Latehar : सदर थाना क्षेत्र के मानिकपुरा गांव निवासी प्रमोद यादव को पत्नी की हत्या करने मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को लातेहार पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि पति प्रमोद यादव द्वारा पत्नी को दहेज लाने के लिए हमेशा प्रताड़ित करता था. पत्नी द्वारा दहेज नहीं लाने पर उसकी हत्या कर कुआं में डाल दिया और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. इस मामले में मृतक कलावती देवी के पिता लालमनी यादव के द्वारा सदर थाना कांड संख्या 82/2024 भादवि की धारा 304 (बी)/201 के तहत मामला दर्ज किया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने आरोपी प्रमोद यादव को हत्या में संलिप्त पाया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
विद्यालय से कंप्यूटर चोरी मामले में एक युवक गिरफ्तार
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के जालिम राजकीय मध्य विद्यालय से कंप्यूटर चोरी हो गई थी. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवक सूरज कुमार राम जालिम का रहने वाला है. पुलिस ने चोर के पास से चोरी की गई कंप्यूटर भी बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि गत 14 मई की रात विद्यालय से कंप्यूटर की चोरी हुई थी. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जोसेफ कुजूर के आवेदन के बाद सदर थाना कांड संख्या 83/2024 भादिव की धारा 461/379 के तहत मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज करने के बाद एक टीम गठित कर टेक्निकल सेल की मदद से चोरी के सामान के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया. मालूम हो कि 14 मई को विद्यालय बंद कर प्रधानाध्यापक अपने घर चले गए थे. 15 मई की सुबह विद्यालय का ताला खोला गया तो पांच कंप्यूटर गायब थे.
भिंडी तोड़ने गई महिला की सर्पदंश से मौत
बालूमाथ (लातेहार) : थाना क्षेत्र के चेताग पंचायत स्थित पचफेड़ी टोला में शुक्रवार को अपने घर के समीप बारी में भिंडी सब्जी तोड़ने के दौरान सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पचफेड़ी टोला निवासी सुनील उरांव की पत्नी विक्टोरिया उरांइन (42) वर्ष भिंडी तोड़ रही थी. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. इसके बाद महिला मौके पर ही अचेत हो गई. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये, जहां पर चिकित्सक द्वारा जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं आसपास के ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.
इसे भी पढ़ें : रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा ओडिशा से बरामद
What's Your Reaction?