पपुआ न्यू गिनी : अचानक चार फुटबॉल मैदान के बराबर जमीन खिसकी, भूस्खलन में 2000 लोग जिंदा दफन हो गये…
Melbourne : पपुआ न्यू गिनी से एक बड़ी खबर आयी है. यहां के एक सुदूर गांव में भयंकर भूस्खलन के कारण 2 हजार से ज्यादा लोग जिंदा दफन हो गये हैं. भूस्खलन का कारण अभी सामने नहीं आया है. खबरों के अनुसार पपुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को हुए भीषण भूस्खलन में 2000 से […]


Melbourne : पपुआ न्यू गिनी से एक बड़ी खबर आयी है. यहां के एक सुदूर गांव में भयंकर भूस्खलन के कारण 2 हजार से ज्यादा लोग जिंदा दफन हो गये हैं. भूस्खलन का कारण अभी सामने नहीं आया है. खबरों के अनुसार पपुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को हुए भीषण भूस्खलन में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गया है. सीएनएन ने देश के आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. भूस्खलन के कारण मलबे में 2 हजार से ज्यादा लोग जिंदा दफन हो गये. पपुआ न्यू गिनी की सरकार ने राहत कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
More than 2,000 could be buried in Papua New Guinea landslide, authorities say https://t.co/25n96bnkSS pic.twitter.com/TkAS0leYoG
— Reuters World (@ReutersWorld) May 27, 2024
भूस्खलन का कारण देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है.
भूस्खलन का कारण देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. भूस्खलन राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत में हुआ. अचानक चार फुटबॉल के मैदान के बराबर जमीन खिसक गयी. मलबे में यांबाली गांव के लगभग 150 घर दब गये. कई इमारतों, बगीचों को नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों के अनुसार इस इलाके में अब भी भूस्खलन खतरा बरकरार है.
पहले दिन भूस्खलन से 670 लोगों की मौत होने की आशंका जताई गयी थी
पहले दिन अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने पापुआ न्यू गिनी में हुए भूस्खलन से 670 लोगों की मौत होने की आशंका जताई थी. लेकिन सरकार ने मौत का जो आंकड़ा जारी किया, वह संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी(आईओएम) के आंकड़ों से लगभग तीन गुना ज्यादा है. दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र के राष्ट्रीय आपदा केंद्र के कार्यवाहक निदेशक ने संयुक्त राष्ट्र के समन्वयक को रविवार को लिखे पत्र में कहा कि भूस्खलन में 2000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गये हैं भारी विनाश हुआ है. पापुआ न्यू गिनी के पहाड़ी इलाकों में रात भर हुई बारिश के बाद यह आशंका बलवती हो गयी है कि कई टन मलबे में सैकड़ों ग्रामीण दबे हैं, उन्हें निकालना मुश्किल होगा.
जिस इलाके में भूस्खलन हुआ है, वहां खूब बारिश होती है
ऑस्ट्रेलिया ने आज सोमवार को पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन स्थल पर मदद के लिए विमान और अन्य उपकरण भेजने शुरू किये. ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने कहा कि उनके अधिकारी शुक्रवार से पापुआ न्यू गिनी के अपने समकक्षों के साथ लगातार बात कर रहे हैं. अभी इस भूस्खलन की वजह से भी स्पष्ट नहीं हो पायी है. जानकारों का कहना है कि इसकी वजह भूकंप हो सकता है. जिस इलाके में भूस्खलन हुआ है, वहां खूब बारिश होती है ज्यादा बारिश को भी इसकी वजह करार दिया जा रहा है. ज्यादा बारिश की वजह से कटाव हुआ हो औऱ उसकी वजह से पहाड़ी की जमीन खिसक जाने की आशंका जताई गयी है.
What's Your Reaction?






