राहुल गांधी बिहार में मोदी पर हुए हमलावर, कहा, अग्निपथ योजना समाप्त करेंगे, 30 लाख खाली पद भरेंगे,  भाजपा संविधान बदलना चाहती है…

जब  ईडी के लोग चुनाव के बाद मोदी जी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो वो कहेंगे मैं नहीं जानता… परमात्मा ने कहा था.   Patna :  चार जून के बाद अगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नरेन्द्र मोदी से भ्रष्टाचार के बारे में पूछेगा तो वह कहेंगे, मुझे कुछ नहीं पता….मुझे भगवान ने भेजा था. राहुल […]

May 27, 2024 - 17:30
 0  7
राहुल गांधी बिहार में मोदी पर हुए हमलावर, कहा, अग्निपथ योजना समाप्त करेंगे, 30 लाख खाली पद भरेंगे,  भाजपा संविधान बदलना चाहती है…
राहुल गांधी बिहार में मोदी पर हुए हमलावर, कहा, अग्निपथ योजना समाप्त करेंगे, 30 लाख खाली पद भरेंगे,  भाजपा संविधान बदलना चाहती है...

जब  ईडी के लोग चुनाव के बाद मोदी जी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो वो कहेंगे मैं नहीं जानता… परमात्मा ने कहा था.

  Patna :  चार जून के बाद अगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नरेन्द्र मोदी से भ्रष्टाचार के बारे में पूछेगा तो वह कहेंगे, मुझे कुछ नहीं पता….मुझे भगवान ने भेजा था. राहुल गांधी ने बिहार के बख्तियारपुर में इंडिया गठबंधन की रैली में यह बात कही. राहुल गांधी ने कहा कि  अगर दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को समाप्त कर दिया जायेगा.  हर महिला के खाते में हर महीने 8,500 रुपये डाले जायेंगे.                    नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री मोदी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं

इंडिया गठबंधन की सरकार सभी बंद उद्योगों को खोलेगी. यह भी कहा कि 30 लाख खाली पदों को भरा जायेगा.  राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं जबकि रोजगार के मुद्दे पर वह चुप रहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के हालिया साक्षात्कारों का जिक्र करते हुए कहा, पीएम मोदी एक परमात्मा सिद्धांत के साथ सामने आये हैं. आपको पता है कि ये परमात्मा वाली कहानी क्यों निकाली गयी है. जब  ईडी के लोग चुनाव के बाद मोदी जी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो वो कहेंगे मैं नहीं जानता… परमात्मा ने कहा था. राहुल गांधी ने सलाह देते हुए कहा, मोदी जी आप लंबे लंबे भाषण देना बंद कीजिए. आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए.

नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी-जीएसटी लागू करक रोजगार के रास्ते बंद कर दिये

राहुल गांधी ने सभा में बेरोजगारी के मुद्दे का जिक्र किया. पूछा कि आप(मोदी) सबसे पहले युवाओं को   बताइए कि आपने हिंदुस्तान के युवाओं को कितना रोजगार दिया, कितनी नौकरियां दी? आपने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. पहले आपके पास नौकरी के लिए कई रास्ते थे, देश के युवा सेना में जा सकते थे, पब्लिक सेक्टर में जा सकते थे, प्राइवेट सेक्टर में उन्हें रोजगार मिल सकता था. लेकिन नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी-जीएसटी लागू कर रोजगार के रास्ते बंद कर दिये. सेना में अग्निवीर योजना लागू कर  जवानों को मजदूर बना दिया.

भाजपा संविधान को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है  

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है. हमारा इंडिया गठबंधन ऐसी किसी भी कोशिश का विरोध करेगा. याद दिलाया कि राजाओं,  महाराजाओं को कांग्रेस ने हटा दिया था. भाजपा अंबानी और अडानी को लेकर सामने आयी. है. आरोप लगाया कि मोदी ने देश के अरबपतियों के कर्ज माफ कर दिये हैं. हम मनरेगा मजदूरी 250 से बढ़ाकर  400 रुपये कर देंगे. राहुल ने कहा कि हम गरीबों को मिलने वाले पैसे को भारत के बाजार में लगायेंगे और सही मायनों में मेड इंडिया बनायेगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow