पीएम मोदी ब्रुनेई से सिंगापुर रवाना, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से करेंगे मुलाकात
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रुनेई का दौरा पूरा करने के बाद सिंगापुर के लिए रवाना हो गये. सिंगापुर में मोदी राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. श्री मोदी का सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है. बता दें कि ब्रुनेई […] The post पीएम मोदी ब्रुनेई से सिंगापुर रवाना, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से करेंगे मुलाकात appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रुनेई का दौरा पूरा करने के बाद सिंगापुर के लिए रवाना हो गये. सिंगापुर में मोदी राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. श्री मोदी का सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है.
बता दें कि ब्रुनेई में पीएम मोदी ने सुल्तान बोल्किया के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. खबरों के अनुसार दोनों के बीच व्यापार, वाणिज्यिक संबंधों और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi emplanes from Brunei’s Bandar Seri Begawan, as he departs for Singapore for the second leg of his visit.
(Source: DD News/ANI) pic.twitter.com/IAMDezEaZW
— ANI (@ANI) September 4, 2024
High Commissioner of Singapore to India Simon Wong tweets, “Singapore’s CapitaLand, one of Asia’s largest diversified real estate groups, plans to more than double its funds under management in India to more than S$14.8 billion (>INR 90,280 Cr) by 2028…” pic.twitter.com/K67Oo1OA9m
— ANI (@ANI) September 4, 2024
#WATCH | Brunei Darussalam: Prime Minister Narendra Modi and Sultan of Brunei, Haji Hassanal Bolkiah hold delegation-level talks. Signing and exchange of MoUs take place between India and Brunei.
(Source: DD News/ANI) pic.twitter.com/eCWOu18Hja
— ANI (@ANI) September 4, 2024
पीएम मोदी का ब्रुनेई में भव्य स्वागत किया गया
पीएम मोदी मंगलवार को ब्रुनेई पहुंचे थे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. हुआ. मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया सहित उनके परिवार के सदस्यों से दुनिया के सबसे बड़े महल इस्ताना नुरुल ईमान में मुलाकात की.
ब्रुनेई पहुंचने पर एयरपोर्ट पर शहजादे अल-मुहतदी बिल्लाह ने पीएम मोदी भव्य स्वागत किया था. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
मोदी ब्रुनेई की उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद पहुंचे
इस क्रम में मोदी ब्रुनेई की उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद पहुंचे. ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की.ब्रुनेई और सिंगापुर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति और हिंद-प्रशांत के लिए उसके दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भागीदार करार दिया था कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के अलावा वृहद आसियान क्षेत्र के साथ भी भारतीय साझेदारी और मजबूत होगी.
ब्रुनेई-भारत का चार दशक पुराना राजनयिक संबंध है
ब्रुनेई और भारत के बीच चार दशक पुराना राजनयिक संबंध है. दोनों देशों के बीच 1984 में राजनयिक संबंध स्थापित किये गये थे. इसके बाद, 1993 में ब्रुनेई दारुस्सलाम में भारतीय मिशन स्थापित किया गया था. ब्रुनेई का उच्चायोग भारत में 1992 में स्थापित किया गया था. ब्रुनेई भारत में पूर्वोत्तर के सिक्कम राज्य से भी छोटा है और जनसंख्या भी बेहद कम है. कुल साढ़े चार लाख आबादी में 14 हजार भारतीय हैं. यहां की अर्थव्यवस्था मुख्यत: तेल और गैस पर आधारित है. यहां 14वीं शताब्दी से ही राजशाही व्यवस्था है. वर्तमान में हाजी हसनल बोल्किया सुल्तान हैं. ब्रुनेई के सुल्तान दुनिया के सबसे बेशकीमती महल में रहते हैं. 20 लाख वर्ग फीट में फैले इस महल को 1984 में बनाया गया था.
सुल्तान के पास 200 घोड़े और 700 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं
यहां के सुल्तान अपने गजब के लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें लग्जरी गाड़ियों और घोड़ों का भी शौक है. उनके पास 200 घोड़े और 700 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं. इसकी कीमत 5 करोड़ डॉलर के करीब है. ब्रुनेई एक इस्लामिक देश है. इस देश में 2014 में ‘इस्लामिक सरिया लॉ’ लागू हुआ था. यहां व्यभिचार और चोरी जैसे अपराध तक के लिए पैर काटने का प्रावधान है. 2014 में यहां एक ऐसा कानून बनाया गया था, जिसमें व्यभिचार और गे संबंध बनाने पर पत्थर से मारने का प्रावधान था. इसकी वैश्विक मंच पर कई लोगों ने आलोचना की थी, लेकिन ब्रुनेई के शासक ने इसे अपने मौजूदा परिदृश्य के लिहाज से जरूरी बताया था.
The post पीएम मोदी ब्रुनेई से सिंगापुर रवाना, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से करेंगे मुलाकात appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?