हिमानी नारवाल हत्याकांड : घर पर मारा, फिर शव को सूटकेस में भरकर बस स्टैंड में फेंका, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

LagatarDesk :   कांग्रेस नेता हिमानी नारवाल हत्याकांड में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के 36 घंटे बाद मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है और वह बहादुरगढ़ का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के पास से […]

Mar 3, 2025 - 17:30
 0  1
हिमानी नारवाल हत्याकांड : घर पर मारा, फिर शव को सूटकेस में भरकर बस स्टैंड में फेंका, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

LagatarDesk :   कांग्रेस नेता हिमानी नारवाल हत्याकांड में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के 36 घंटे बाद मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है और वह बहादुरगढ़ का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद की गयी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

सूत्रों की मानें तो आरोपी सचिन ने इस हत्याकांड को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं. कहा जा रहा है कि आरोपी हिमानी नरवाल का दोस्त था. उसने हिमानी की हत्या उसके विजयनगर वाले घर में की थी. हत्या के बाद शव को सूटकेस में बंद किया. इसके बाद उस सूटकेस को सांपला बस स्टैंड पर फेंका और वहां से दिल्ली भाग गया था. इस पूरे मामले का खुलासा आज सोमवार को हरियाणा पुलिस कर सकती है.

बता दें कि हरियाणा के रोहताक के सांपला बस स्टैंड से एक मार्च की सुबह नीले रंग की सुटकेस मिली थी. राहगीरों ने लावारिस सूटकेस देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची औप सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव मिला. उसके हाथों पर मेहंदी भी लगी थी. इसके बाद पुलिस ने शव शिनाख्त की तो पता चला कि वो कांग्रेस नेता हिमानी नारवाल का है. शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.

बता दें कि हिमानी नरवाल कांग्रेस की कार्यकर्ता थीं. पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ नजर आने के बाद हिमानी चर्चा में आयी थी. हिमानी रोहतक से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई और श्रीनगर तक गयी थीं. हिमानी के पिता ने आत्म हत्या कर ली थी. जबकि आपसी रंजिश के चलते उसके भाई की किसी ने हत्या कर दी थी. हिमानी अपनी मां और एक भाई के साथ रोहतक के विजयनगर इलाके में रहती थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow