संदेशखाली :  निलंबित तृणमूल नेता शाहजहां शेख के खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया

  New Delhi : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हुए हमले को लेकर सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और छह अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सोमवार को एक […]

May 28, 2024 - 17:30
 0  7
संदेशखाली :  निलंबित तृणमूल नेता शाहजहां शेख के खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया
संदेशखाली :  निलंबित तृणमूल नेता शाहजहां शेख के खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया

  New Delhi : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हुए हमले को लेकर सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और छह अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सोमवार को एक विशेष अदालत के समक्ष संदेशखाली हमला मामले में अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया.                                                 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संदेशखाली में ईडी की टीम पर 1,000 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था

जान लें कि संदेशखाली में ईडी की टीम पर 1,000 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था. जब करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में टीम शेख के घर छापेमारी करने गई थी, तो भीड़ ने हमला कर दिया था. टीम घोटाला मामले में राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक के साथ शेख के कथित संबंधों के कारण उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. बता दें कि संदेशखाली कोलकाता से लगभग 80 किलोमीटर दूर एक नदी द्वीपीय क्षेत्र है.  शेख और उसके लोगों पर स्थानीय महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद वह खबरों में बना हुआ है. पांच जनवरी को हुई घटनाओं से जुड़े तीन मामलों की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है.    शेख को बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था. छह मार्च को सीबीआई ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow