अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 26 जनवरी तक देशभर में अभियान चलायेगी

NewDelhi : कांग्रेस 26 जनवरी,2025 तक देशभर में गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग को लेकर अभियान चलायेगी.  आज 22 दिसंबर को कांग्रेस के नेता 150 से ज्यादा शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे  हैं.  23 को भी करेंगे. 24 को कलेक्ट्रेट पर मार्च निकाला जायेगा और 27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी […]

Dec 22, 2024 - 17:30
 0  1
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 26 जनवरी तक देशभर में अभियान चलायेगी

NewDelhi : कांग्रेस 26 जनवरी,2025 तक देशभर में गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग को लेकर अभियान चलायेगी.  आज 22 दिसंबर को कांग्रेस के नेता 150 से ज्यादा शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे  हैं.  23 को भी करेंगे. 24 को कलेक्ट्रेट पर मार्च निकाला जायेगा और 27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की रैली होगी.

अमित शाह या प्रधानमंत्री ने इसके लिए माफी नहीं मांगी है

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, शैलजा सहित अन्य नेताओं ने अलग-अलग जगहों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि संसद सत्र(शीतकालीन) में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने अपने भाषण में बाबा साहब का अपमान किया है. कहा कि शाह के बयान से सभी आहत हैं. अब तक अमित शाह या प्रधानमंत्री ने इसके लिए माफी नहीं मांगी है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी तक इस मुद्दे को देशभर में जनता क समक्ष उठायेगी.

150 अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस

इससे पूर्व कल कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जानकारी दी थी कि लोकसभा-राज्यसभा के कांग्रेस सांसद सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ देश भर के 150 अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जायेगी. बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने विपक्ष को जवाब देने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी अपने एससी/एसटी मोर्चा को सभी विधानसभा सीटों पर जवाबी अभियान की योजना बनाने की जवाबदेही सौंपी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow