शेयर बाजार :  लोकसभा चुनाव में  पहले चरण की वोटिंग से अब तक निवेशकों ने कमा लिये 26 लाख करोड़…  

  New Delhi :  लोकसभा चुनाव 2024  का रिजल्ट चार जून को आयेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए जीते या INDIA अलायंस, इससे बेफिक्र निवेशक धुआंधार कमाई कर रहे हैं. जान लें कि चुनाव शुरू होने के बाद से अब तक सेंसेक्स में 3,500 अंकों का उछाल आया है. कमाई की बात करें तो लोकसभा […]

May 28, 2024 - 17:30
 0  4
शेयर बाजार :  लोकसभा चुनाव में  पहले चरण की वोटिंग से अब तक निवेशकों ने कमा लिये 26 लाख करोड़…  
शेयर बाजार :  लोकसभा चुनाव में  पहले चरण की वोटिंग से अब तक निवेशकों ने कमा लिये 26 लाख करोड़...  

  New Delhi :  लोकसभा चुनाव 2024  का रिजल्ट चार जून को आयेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए जीते या INDIA अलायंस, इससे बेफिक्र निवेशक धुआंधार कमाई कर रहे हैं. जान लें कि चुनाव शुरू होने के बाद से अब तक सेंसेक्स में 3,500 अंकों का उछाल आया है. कमाई की बात करें तो लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग के बाद से निवेशकों के खाते में 26 लाख करोड़ रुपये आ चुके हैं.  19 अप्रैल को सेंसेक्स 71,816.46 अंक पर था. कल सोमवार को यह 75,390 अंक तक पहुंच गया. यानी    इस अंतराल में 3,570 अंक से ज्यादा की तेजी आयी है. बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 26.36 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 419.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाजार भाजपा के 300 सीटें जीतने के अनुमान से उछाल मार रहा है

जानकारों का मानना है बाजार की गति वर्तमान में रुकेगी नहीं. पिछले चार लोकसभा चुनावों का बात करें तो 2004 में जब कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए ने एनडीए को हराया था, तो निफ्टी में 21.5 फीसदी गिरावट आयी थी. 2009 में जब मनमोहन सरकार ने दोबोरा सत्ता हासिल की तो रिजल्ट से पहले पांच दिन निफ्टी में लगभग 22 फीसदी की तेजी आयी.  2014 की बात करें तो जब नरेंद्र मोदी पहली बार सत्ता में आये थे तो परिणाम से पहले वाले सप्ताह में निफ्टी में पांच फीसदी तेजी आ गयी  2019 के चुनावों में निफ्टी 3.5 फीसदी बढ़ा था. जानकारों की मानें तो इस बार बाजार भाजपा के 300 सीटें जीतने के अनुमान से उछाल मार रहा है लेकिन यदि भाजपा 280 से नीचे आयी, तो निवेशकों के समक्ष मुश्किल  आ सकती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow