कांग्रेस ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी बतायें, सरना कोड लागू करने की आदिवासी समुदाय की मांग पर उनका रुख क्या है…
New Delhi/Ranchi : कांग्रेस ने झारखंड में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की पृष्ठभूमि में आज मंगलवार को राज्य के आदिवासी समुदाय की सरना धर्म कोड को मान्यता देने से जुड़ी मांग का मुद्दा उठाया. कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आदिवासियों की इस मांग पर उनका क्या रुख है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने […]


New Delhi/Ranchi : कांग्रेस ने झारखंड में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की पृष्ठभूमि में आज मंगलवार को राज्य के आदिवासी समुदाय की सरना धर्म कोड को मान्यता देने से जुड़ी मांग का मुद्दा उठाया. कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आदिवासियों की इस मांग पर उनका क्या रुख है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक बयान को लेकर उन पर हमला किया, नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर चोरों और डकैतों को भी भाजपा से टिकट मिलता है तो उनका समर्थन किया जाना चाहिए. रमेश ने सवाल किया, गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी लोगों से भाजपा से टिकट पाने वाले चोरों और डकैतों को वोट देने की अपील क्यों कर रहे हैं?
झारखंड जा रहे निवर्तमान प्रधानमंत्री से हमारे आज के सवाल:
1. गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी लोगों से बीजेपी से टिकट पाने वाले “चोरों और डकैतों” को वोट देने की अपील क्यों कर रहे हैं?
2. भ्रष्टाचारी जनता पार्टी ने न्याय की लड़ाई में गोड्डा के किसानों का समर्थन क्यों नहीं किया?
3.…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 28, 2024
आदिवासी समुदाय अपनी धार्मिक पहचान को आधिकारिक मान्यता दिये जाने की मांग कर रहे हैं
सरना कोड से जुड़ा विषय उठाते हुए उन्होंने कहा, वर्षों से सरना को मानने वाले झारखंड के आदिवासी समुदाय भारत में अपनी विशिष्ट धार्मिक पहचान को आधिकारिक मान्यता दिये जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन जनगणना के लिए धर्म के कॉलम से अन्य विकल्प को हटाने का हालिया निर्णय सरना अनुयायियों के लिए दुविधा पैदा करता है. या तो उन्हें अब कॉलम को खाली छोड़ना होगा या उसमें दिये गये धर्मों में से किसी एक के साथ ख़ुद को जोड़कर बताना होगा. उनके अनुसार, नवंबर 2020 में, झारखंड विधानसभा ने इस मांग का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था. रमेश ने दावा किया, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के 2021 तक सरना कोड लागू करने के आश्वासन और गृह मंत्री अमित शाह के 2019 में भी यही वादा करने के बावजूद, मोदी सरकार द्वारा कोई प्रगति नहीं की गयी है. उन्होंने कहा, आज जब प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दौरे पर हैं, तो क्या वह इस मुद्दे का समाधान पेश करेंगे और स्पष्ट करेंगे कि सरना कोड लागू करने पर उनका क्या रुख है?
जून 2015 में, अडानी समूह ने गोड्डा ज़िले के 10 गांवों में कोयला बिजली संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की
रमेश ने राज्य से जुड़े एक अन्य विषय का उल्लेख करते हुए कहा, जून 2015 में, अडानी समूह ने झारखंड में गोड्डा ज़िले के 10 गांवों में कोयला बिजली संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की. झारखंड में तत्कालीन भाजपा सरकार के पूरे सहयोग से, स्थानीय किसानों से 1255 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था. किसानों से जबरन ज़मीन अधिग्रहीत किये जाने के कई साल बाद भी उन्हें मुआवजे के पूर्ण रूप से भुगतान का इंतज़ार है. उन्होंने किसी का नाम लिये बिना सवाल किया,क्या प्रधानमंत्री स्पष्ट करेंगे कि वह न्याय की लड़ाई में गोड्डा के किसानों के साथ खड़े हैं या क्या उनके लिए अपने मित्र और फाइनेंसर के प्रति उनकी वफादारी अधिक महत्वपूर्ण है? झारखंड में कांग्रेस और उसका सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इंडिया गठबंधन के इन घटक दलों का मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है.
What's Your Reaction?






