मध्य प्रदेश : राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कानून का राज खत्म कर दिया है…
New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक दलित युवती की मौत की घटना को लेकर मंगलवार को राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कानून का राज खत्म कर दिया है. पिछले साल अगस्त में अपने भाई की हत्या […]
New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक दलित युवती की मौत की घटना को लेकर मंगलवार को राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कानून का राज खत्म कर दिया है. पिछले साल अगस्त में अपने भाई की हत्या होने का दावा करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराने वाली दलित समुदाय की अंजना अहिरवार की रविवार को सागर में अपने चाचा के शव को ले जाते समय एम्बुलेंस से गिरने के बाद मौत हो गयी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करे
नरेंद्र मोदी ने ‘कानून का राज’ खत्म कर दिया है।
मध्यप्रदेश में इस दलित परिवार के साथ भाजपा नेताओं ने जो किया है वो सोच कर ही मन पीड़ा और क्रोध से भर गया।
यह शर्म की बात है कि भाजपा के राज में सरकार पीड़ित महिलाओं की जगह हमेशा उनके गुनहगारों के साथ खड़ी मिलती है।
ऐसी घटनायें हर… https://t.co/rNpn5OAiOZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2024
अंजना ने पिछले साल मामला दर्ज कराया था कि कुछ लोगों ने उसके भाई को पीट-पीटकर मार डाला
अंजना ने पिछले साल अगस्त में यह दावा करते हुए मामला दर्ज कराया था कि उत्पीड़न के एक मामले में समझौता करने के लिए दबाव डालने वाले कुछ लोगों ने उसके भाई को पीट-पीटकर मार डाला था. राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, नरेन्द्र मोदी ने कानून का राज खत्म कर दिया है. मध्यप्रदेश में इस दलित परिवार के साथ भाजपा नेताओं ने जो किया है वह सोच कर ही मन पीड़ा और क्रोध से भर गया. उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि भाजपा के राज में सरकार पीड़ित महिलाओं की जगह हमेशा उनके गुनहगारों के साथ खड़ी मिलती है.
कांग्रेस नेता के मुताबिक, ऐसी घटनाएं हर उस इंसान की हिम्मत तोड़ देती हैं जिसके पास इंसाफ की गुहार लगाने के लिए सिवाय कानून के और कोई रास्ता नहीं होता. राहुल गांधी ने कहा, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, कि हम एक ऐसी व्यवस्था बनायेंगे जहां कमज़ोर से कमजोर व्यक्ति भी अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज मज़बूती से उठा सकेगा. हम न्याय को दौलत और ताकत का मोहताज नहीं बनने दे सकते.
What's Your Reaction?