पर्यावरण और अध्यात्म का है गहरा संबंध : निर्मला बहन

Ranchi : पर्यावरण और अध्यात्म का गहरा संबंध है.आध्यात्मिकता हमें प्रकृति और आत्मा के संबंध का अनुभव कराती है. लेकिन वर्तमान समय में प्रकृति और अध्यात्म का समन्वय विगड़ गया है. उक्त बातें ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कही. रविवार को बहन जी हरमू रोड स्थित संस्थान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस […]

Jun 2, 2024 - 17:30
 0  4
पर्यावरण और अध्यात्म का है गहरा संबंध : निर्मला बहन
पर्यावरण और अध्यात्म का है गहरा संबंध : निर्मला बहन

Ranchi : पर्यावरण और अध्यात्म का गहरा संबंध है.आध्यात्मिकता हमें प्रकृति और आत्मा के संबंध का अनुभव कराती है. लेकिन वर्तमान समय में प्रकृति और अध्यात्म का समन्वय विगड़ गया है. उक्त बातें ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कही. रविवार को बहन जी हरमू रोड स्थित संस्थान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उद्गार व्यक्त कर रही थी. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस पर शांति और सदभाव का वातावरण बनायें. मौके पर बाल कलाकारों ने पर्यावरण थीम पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सब का मन मोहा. पीसीसीएफ एनके सिंह,एमपीसीसीएफ अशोक कुमार, डॉ अविनाश, इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा तनूजा अधिकारी,उप आयुक्त स्टेट टेक्स विभाग मीरा कुमारी, पटेल बीएड कॉलेज की प्रचार्या अनुराधा आदि ने इसमें मुख्य रूप से हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें –फिर चर्चा में रवीना टंडन, नशे की हालत में बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow