पलामू: कुशवाहा समाज ने पांकी विधायक की उम्मीदवारी का किया विरोध

Medininagar: अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू इकाई के जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी की बैठक शुक्रवार को सुदना स्थित कुशवाहा भवन परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजित कुमार मेहता ने की. बैठक में पलामू जिला स्थित सभी विस क्षेत्र के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. पांकी विस क्षेत्र पर […] The post पलामू: कुशवाहा समाज ने पांकी विधायक की उम्मीदवारी का किया विरोध appeared first on lagatar.in.

Oct 4, 2024 - 17:30
 0  1
पलामू: कुशवाहा समाज ने पांकी विधायक की उम्मीदवारी का किया विरोध

Medininagarअखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू इकाई के जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी की बैठक शुक्रवार को सुदना स्थित कुशवाहा भवन परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजित कुमार मेहता ने की. बैठक में पलामू जिला स्थित सभी विस क्षेत्र के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. पांकी विस क्षेत्र पर चर्चा के दौरान वर्तमान विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता के विरोध का निर्णय लिया गया. कहा गया कि कुशवाहा समाज के हित में विधायक डॉ. मेहता कभी कोई कार्य नहीं किया और न ही उन्होंने समाज के लोगों को कभी कोई तरजीह दी. वक्ताओं ने कहा कि यदि भाजपा वर्तमान विधायक कुशवाहा डॉ मेहता को टिकट देती है तो हम सभी समाज के लोग उनकी उम्मीदवारी का विरोध करते हुए पार्टी से मोहभंग कर लेंगे.

विधायक अजीत मेहता ने कहा कि कुशवाहा छात्रावास निर्माण के लिए विधायक ने घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव से पूर्व पहले तल्ले का निर्माण अपने निजी खर्च से करा दिया जाएगा. बैठक में कुशवाहा महासभा को मजबूत करने के लिए सर्वसम्मति से ओरिया निवासी रबिन्द्र कुमार मेहता को विधानसभा का संरक्षक व कुन्दरी निवासी सुनील कुमार कुशवाहा को पांकी विस क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश मेहता, मुकेश मेहता, प्रदीप कुमार, धनंजय मेहता, राजीव कुशवाहा, अरविन्द मेहता, हेमन्त कुमार मेहता, रवि शंकर कुमार मेहता, अजय कुमार, ठाकुर दयाल महतो, अमरेश कुशवाहा, शशि मेहता आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – ड्रग्स तस्करी का कांग्रेस कनेक्शन, BJP हमलावर, शाह बोले-युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती

The post पलामू: कुशवाहा समाज ने पांकी विधायक की उम्मीदवारी का किया विरोध appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow