पलामू: सीएसपी संचालक से सात लाख 85 हजार की ठगी

Medininagar: साइबर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को अपना शिकार बनाया और सात लाख 85 हजार रुपये ठग लिये. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के चियांकी स्थित सेक्रेट हर्ट स्कूल के पास आरूही मोबाइल, सीएसपी सेंटर चलाता है. इसके संचालक सुआ निवासी विकास विश्वकर्मा हैं. साइबर ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए उनसे सात […]

Jun 15, 2024 - 05:30
 0  3
पलामू: सीएसपी संचालक से सात लाख 85 हजार की ठगी
thag

Medininagar: साइबर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को अपना शिकार बनाया और सात लाख 85 हजार रुपये ठग लिये. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के चियांकी स्थित सेक्रेट हर्ट स्कूल के पास आरूही मोबाइल, सीएसपी सेंटर चलाता है. इसके संचालक सुआ निवासी विकास विश्वकर्मा हैं. साइबर ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए उनसे सात लाख 85 हजार रुपये ठग लिये. विकास ने आवेदन देकर एसपी रेशमा रमेशन से शिकायत की. उसने एसपी को बताया कि संतन कुमार भारद्वाज, ग्राम बनाही, पोस्ट नौहट्टा, जिला रोहतास का रहनेवाला है. वह मेरे सीएसपी दुकान में 11 जून को आकर अपने मोबाइल में तीन लाख दस हजार रुपया ट्रांसफर कराया. इसके बाद उसने उक्त राशि को वापस कर दिया. संतन ने पुन: 12 जून को उसी दुकान में आकर नीतीश के मोबाइल में कुल ढाई लाख रुपये और दूसरे व तीसरे मोबाइल के साथ ही सत्यम ने अपने मोबाइल में क्रमश: 50 हजार , 2.95 हजार इसी प्रकार विकास के दुकान में बैठकर कुल राशि सात लाख 85 जार रुपये जमा करवाया. बोला कि जब तक आपका पैसा खाते में नहीं आता है तब तक आपके दुकान में ही बैठे रहेंगे. जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे सीएसपी संचालक की धड़कन बढ़ती गई. जब शाम होने लगा तो सत्यम ने विकास को कहा कि भूख लगी है. चलिये खाना खाकर आते हैं. दोनों व्यक्ति शहर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित सिंचाई विभाग के पास डोमिनी होटल में खाना खाये. खाना खाने के बाद संतन ने कहा कि गाड़ी से मोबाइल लेकर आ रहे हैं. वह होटल से निकलकर गाड़ी के पास आया और भागने गया.

इसे भी पढ़ें – Chaibasa : मंझगांव विधानसभा में सांसद जोबा मांझी का 16 जून को अभिनन्दन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow