धनबाद : बरवाअड्डा में युवक की गोली मारकर हत्या

Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव गुरुवार को कंचन टॉकिज के समीप से बरामद किया गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय मुखिया की सूचना पर बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट […]

Dec 12, 2024 - 17:30
 0  1
धनबाद : बरवाअड्डा में युवक की गोली मारकर हत्या

Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव गुरुवार को कंचन टॉकिज के समीप से बरामद किया गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय मुखिया की सूचना पर बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक कार की चाबी और गांजा की पुड़िया बरामद की है. शव की स्थिति और घटानास्थल से बरामद सामान को देखते हुए पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या की गई है. युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है और कांड में लिप्त अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है. बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने बताया कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है. युवक की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं. युवक के सिर में गोली लगी है. थानाप्रभारी ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें : हजारीबाग : व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow