बोकारो : केबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

Kathara (Bokaro) : केबी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में कॉलेज परिसर में पौरोपण किया गया. एनएस से जुड़े विद्यार्थियों ने पौधे लगाकर जहां है हरियाली वहीं है खुशहाली का संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की. उन्होंने कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण भी किया. […]

Jan 2, 2025 - 17:30
 0  2
बोकारो : केबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

Kathara (Bokaro) : केबी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में कॉलेज परिसर में पौरोपण किया गया. एनएस से जुड़े विद्यार्थियों ने पौधे लगाकर जहां है हरियाली वहीं है खुशहाली का संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की. उन्होंने कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण भी किया. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने ने पृथ्वी पर हरियाली छोएगी और जीवन में खुशहाली आएगी. जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत पौधे हैं.

इसी क्रम में प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़पौधे जरूरी हैं. ये हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं. डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि धरा को हराभरा रखने व जीवन को बचाने के लिए नए साल पर भी को पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण स्वच्छ होगा, जिससे हम सभी स्वस्थ रह सकेंगे. इस मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पोस्टर के माध्यम से पेड़-पौधों का महत्व समझाया. मौके पर सुमीत कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, आंचल कुमारी, कुमकुम कुमारी, युवांशी कुमारी, तस्लीम अख्तर, मो दिलबर, तनीषा प्रवीण, तनीषा कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, प्रदेश कांग्रेस ने डॉ मनोमहन को भारत रत्न देने की मांग की

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow