गोड्डा : केंद्रीय टीम ने स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं का किया निरीक्षण
Godda : केंद्रीय जल मंत्रालय की टीम ने मंगलवार को गोड्डा पहुंचकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहीं स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओ का निरीक्षण किया. जल शक्ति मंत्रालय के समन्वयक रवींद्र बोहरा के नेतृत्व में आई टीम ने फेज टू के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को नजदीक से देखा और जरूरी निर्देश […]
Godda : केंद्रीय जल मंत्रालय की टीम ने मंगलवार को गोड्डा पहुंचकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहीं स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओ का निरीक्षण किया. जल शक्ति मंत्रालय के समन्वयक रवींद्र बोहरा के नेतृत्व में आई टीम ने फेज टू के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को नजदीक से देखा और जरूरी निर्देश दिए. टीम ने पोड़ेयाहाट प्रखंड की खरखचिया पंचायत के मधुकुप्पी गांव व गोड्डा प्रखंड के नुनबट्टा में योजना के तहत बने शौचालयों, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन से जुड़े कार्यां का मुआयना किया. महगामा प्रखंड में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन प्लांट सहित जिले में बनी गोवर्धन इकाइयों का भी निरीक्षण किया. दौरान गांव को मॉडल में विकसित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक शत्रुघ्न प्रसाद, संजीव रंजन, ज़फर ख़ान, प्रखंड समन्वयक रीता कुमारी, संबंधित पंचायतों के मुखिया व जलसहिया के साथ ग्रामीण उपस्थित थे.
What's Your Reaction?