साहिबगंज में हर्षोल्लास के साथ मना जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी

Sahibganj : उधवा प्रखंड में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को मुस्लिम समुदायों के लोगों ने जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मोहम्मदी जुलूस में शामिल हुए. दरगाहडंगा पीर मजार पर सभी लोग एकत्रित हुए. जुलूस ए मोहम्मदी में बतौर मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय […] The post साहिबगंज में हर्षोल्लास के साथ मना जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी appeared first on lagatar.in.

Sep 18, 2024 - 05:30
 0  1
साहिबगंज में हर्षोल्लास के साथ मना जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी

Sahibganj : उधवा प्रखंड में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को मुस्लिम समुदायों के लोगों ने जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मोहम्मदी जुलूस में शामिल हुए. दरगाहडंगा पीर मजार पर सभी लोग एकत्रित हुए. जुलूस ए मोहम्मदी में बतौर मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, झामुमो नेता एमटी राजा,नज़रूल इस्लाम, किताबुद्दीन शेख आदि शामिल हुए. सांसद विजय हांसदा व एमटी राजा ने पीर बाबा बहाउद्दीन कादरी की मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए दुवाएं मांगी. जुलूस में शामिल लोग हाथ में इस्लामिक झंडा लिए नारे लगाते चल रहे थे. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद दिखी. राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी व सीओ पवन कुमार जुलूस की निगरानी कर रहे थे.

उधवा, प्राणपुर, पियारपुर, बेगमगंज, कठहलवाड़ी, इंग्लिश, बागपिंजरा व दरगाहडंगा समेत अन्य जगहों से जुलूस निकलकर पीर मजार दरगाहडंगा पहुंचे. समाज के लोगों ने पीर बाबा से सलामती की दुआ मांगी. मौके पर मौलाना फारुख शम्सी, अब्दुल खालिक, मजार कतकटी के सचिव सफीकुल आलम, संजीव सामू हेम्ब्रम, तमरूद्दीन शेख़, सईद अनवर, अयूब अली आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : शुभम संदेश इंपैक्ट : ढुल्लू व चंद्रप्रकाश ने तेलमच्चो में किया 3 सड़कों का शिलान्यास

The post साहिबगंज में हर्षोल्लास के साथ मना जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow