सिंगल विंडो सिस्टम को ज्यादा कारगर बनाकर झारखंड में नये उद्योगों को आकर्षित कर सकते हैंः मुख्य सचिव
-झारखंड को मिले 28 हजार 306 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव -17 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन के प्रयासों से झारखंड में निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. कोलकाता में आयोजित इंवेस्टर मीट में झारखंड को 28 हजार 306 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इससे राज्य […]

-झारखंड को मिले 28 हजार 306 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव
-17 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन के प्रयासों से झारखंड में निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. कोलकाता में आयोजित इंवेस्टर मीट में झारखंड को 28 हजार 306 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इससे राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 17 हजार 823 लोगों को रोजगार मिलेगा.
मुख्य सचिव अलका तिवारी का उद्योग निदेशालय को निर्देश
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उद्योग निदेशालय को राज्य में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को बेहतर माहौल देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सिंगल विंडो सिस्टम को ज्यादा कारगर और पारदर्शी बनाकर हम झारखंड में जहां नये उद्योगों को आकर्षित कर सकते हैं. वहीं पहले से चल रहे उद्योगों को नई उर्जा दे सकते हैं.
राज्य के संसाधन आधारित उद्योगों पर फोकस
उन्होंने उद्योग निदेशालय को अपनी क्षमता में वृद्धि करने और कमियों को दूर करने पर बल देते हुए राज्य के संसाधन आधारित उद्योगों पर फोकस करने का निर्देश दिया. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश का 60 प्रतिशत तसर का उत्पादन करने वाला झारखंड आज भी ज्यादातर ककून बेच रहा है, जबकि राज्य में ही ककून का वैल्यू एडिशन कर तैयार माल का वितरण और विपणन किया जा सकता है.
विजन के साथ आगे बढ़ने पर जोर
उन्होंने विजन के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ने पर जोर दिया. वह सोमवार को उद्योग निदेशालय के साथ हाई पावर कमिटी की बैठक कर रही थीं.
ये हैं निवेश के प्रस्ताव
– एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड: सरायकेला के निमडीह में 8485 करोड़ रुपये का स्टील और पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव.
– वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड: चाकुलिया में रेलगाड़ी का चक्का और वंदे भारत के डिब्बे बनाने के लिए 3967.84 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– लक्ष्मी मेटालिक्स लिमिटेड: स्टील और पावर प्लांट के लिए 3800 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड: स्टील उत्पादन के लिए 2976 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड: 1270 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– जय सस्पेंशन लिमिटेड: 250 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड: 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड: 1050 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– रामकृष्णा फॉर्जिंग लिमिटेड: 173.44 और 139.58 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड: चतरा में 1600 करोड़ और हजारीबाग में 2800 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड: 1070 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
– स्कीकॉर्प मार्केटिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड: जूते बनाने वाले कपड़े के उत्पादन के लिए 225 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी फ्रांस रवाना, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ डिनर आज शाम, 12 फरवरी को अमेरिका जायेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






