झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने पर्व, 24 घंटे में सूबे के छह जिलों में 8 जगहों पर हुई हिसंक झड़प
Ranchi: झारखंड में छोटे-छोटे त्यौहार भी संवेदनशील होते जा रहे हैं. ऐसे में त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के छह जिलों के आठ जगहों पर मोहर्रम के दौरान दो समुदायों के बीच हिसंक झड़प हुई. इस झड़प की […] The post झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने पर्व, 24 घंटे में सूबे के छह जिलों में 8 जगहों पर हुई हिसंक झड़प appeared first on lagatar.in.
Ranchi: झारखंड में छोटे-छोटे त्यौहार भी संवेदनशील होते जा रहे हैं. ऐसे में त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के छह जिलों के आठ जगहों पर मोहर्रम के दौरान दो समुदायों के बीच हिसंक झड़प हुई. इस झड़प की घटना में करीब 32 से अधिक लोग घायल हुए. जिनमें कई पुलिस के जवान भी शामिल हैं. झारखंड पुलिस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इन दिनों लगभग सभी पर्व-त्यौहारों में निकलने वाले जुलूसों में युवा, बच्चे और विशेषकर महिलाओं की बड़ी भागीदारी है.
इसे भी पढ़ें – यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी, कई यात्री घायल
छह जिले में आठ जगहों पर हुई दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प
-17 जुलाई: हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र के नयाटांड़ में धार्मिक जुलूस के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी. इसके बाद बात बढ़ी और पत्थरबाजी शुरू हो गयी.
-17 जुलाई: सरायकेला जिला के सरायकेला थाना क्षेत्र के घाघी नारायणपुर गांव में देर शाम मुहर्रम के जुलूस को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई.
-17 जुलाई: झारखंड-बिहार की सीमा पर पलामू के हरिहरगंज और औरंगाबाद के महाराजगंज में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव हुआ. पथराव के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. बाद में झारखंड और बिहार की पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को शांत करवाया.
-17 जुलाई: धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला स्थित कुम्हारटोली में शाम पांच बजे तय रूट से अलग मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने को लेकर तनाव पैदा हो गया. दोनों तरफ से रुक-रुककर काफी देर तक पत्थरबाजी हुई.
-17 जुलाई: धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के पास दो अखाड़ा दलों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई.
-17 जुलाई: गिरिडीह के मौलाना आजाद चौक के पास ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच रात में झड़प हो गयी. झड़प के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव होने लगा.
-17 जुलाई: गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखंड के बालक गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गया. रूट को लेकर हुए झड़प के दौरान पथराव भी हुआ.
18 जुलाई: पाकुड़ जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीलामी गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. गुरुवार की सुबह एक समुदाय के घरों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला किया है. इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले हैं.
इसे भी पढ़ें –रांची : मैक्लुस्कीगंज में कंस्ट्रक्शन साइट पर उग्रवादियों ने किया हमला, मुंशी की गोली मारकर हत्या
The post झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने पर्व, 24 घंटे में सूबे के छह जिलों में 8 जगहों पर हुई हिसंक झड़प appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?