गिरिडीह : कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों की वतन वापसी जल्द

कंपनी ने बकाया वेतन का किया भुगतान Giridih : कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों को उनका बकाया वेतन मिल गया है. उनकी वतन वापसी जल्द होगी. इस आशय की जानकारी मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है. वीडियो में मजदूरों ने बताया है कि 17 जुलाई को उन्हें L&T कंपनी […] The post गिरिडीह : कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों की वतन वापसी जल्द appeared first on lagatar.in.

Jul 18, 2024 - 17:30
 0  5
गिरिडीह : कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों की वतन वापसी जल्द

कंपनी ने बकाया वेतन का किया भुगतान

Giridih : कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों को उनका बकाया वेतन मिल गया है. उनकी वतन वापसी जल्द होगी. इस आशय की जानकारी मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है. वीडियो में मजदूरों ने बताया है कि 17 जुलाई को उन्हें L&T कंपनी के याउंदे कैमरून स्थित कार्यालय में बुलाया गया. वहां विनायक पवार (ठेकेदार) के साथ कंपनी की मध्यस्थता में वार्ता हुई. वार्ता में मजदूरों के बकाये वेतन को फाइनलाइज किया गया. ठेकेदार के वेतन देने में असमर्थता जताने पर कंपनी ने मजदूरों को सारा बकाया का भुगतान बिना किसी शर्त के कर दिया. साथ ही L&T कंपनी ने मजदूरों को यह आश्वासन भी दिया कि तीन-चार दिनों में उन्हें सकुशल वापस भारत भेज दिया जाएगा. मजदूरों ने वेतन नहीं मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने के लिए कंपनी और सभी स्टाफ से माफी मांगी है. मजदूरों ने कहा है कि हमारे पेमेंट से L&T कंपनी का कोई लेना-देना नहीं था. क्योंकि हम मजदूर ठेकेदार विनायक के लिए काम कर रहे थे और पेमेंट की पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार की ही थी. उन्होंने सहयोग के लिए L&T कंपनी और याउंदे कैमरून स्थित भारतीय उच्चायोग के प्रति आभार जताया है.

यह भी पढ़ें :

The post गिरिडीह : कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों की वतन वापसी जल्द appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow