पलामू: केंद्रीय कारा में सुनी गईं बंदियों की समस्याएं
Medininagar: पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में शिकायत निवारण दिवस मनाया गया. इसके तहत कारा में बंदियों की समस्याएं सुनी गईं. प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि जो बंदी अपील नहीं दाखिल कर पाए हैं उनका अपील जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से कराया जाएगा. पीएलवी के […] The post पलामू: केंद्रीय कारा में सुनी गईं बंदियों की समस्याएं appeared first on lagatar.in.
Medininagar: पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में शिकायत निवारण दिवस मनाया गया. इसके तहत कारा में बंदियों की समस्याएं सुनी गईं. प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि जो बंदी अपील नहीं दाखिल कर पाए हैं उनका अपील जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से कराया जाएगा. पीएलवी के माध्यम से बंदी आवेदन भेज सकते हैं. लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि अपील लोगों का अधिकार है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से अपील करने में कोई खर्च नहीं लगता है. वीर विक्रम वक्स रॉय ने कहा कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता सप्ताह के सभी दिन जेल विजिट में आते हैं. कोई भी बंदी अपना समस्या व शिकायत इन काउंसिल के पास निडर होकर रख सकता है. हम उनकी समस्याओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार में पहुंचाने का काम करेंगे. मौके पर जेलर प्रमोद कुमार समेत बंदी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अमित शाह से मिले, राजनीतिक गलियारों में चर्चा… लगेगा राष्ट्रपति शासन !
[wpse_comments_template]
The post पलामू: केंद्रीय कारा में सुनी गईं बंदियों की समस्याएं appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?