Chakradharpur : बड़ाजामदा के 36 रेलवे क्वार्टरों में सात दिन से जलापूर्ति ठप्प

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाजामदा रेल क्वार्टर में रहने वाले लोग इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. बड़ाजामदा के 36 रेलवे क्वार्टरों में पिछले 10 जून से जलापूर्ति ठप है. ऐसा बोरिंग के समरसेबल पंप के खराब रहने के कारण हो रहा है. इसके बावजूद […]

Jun 16, 2024 - 17:30
 0  3
Chakradharpur : बड़ाजामदा के 36 रेलवे क्वार्टरों में सात दिन से जलापूर्ति ठप्प

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाजामदा रेल क्वार्टर में रहने वाले लोग इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. बड़ाजामदा के 36 रेलवे क्वार्टरों में पिछले 10 जून से जलापूर्ति ठप है. ऐसा बोरिंग के समरसेबल पंप के खराब रहने के कारण हो रहा है. इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे . बड़ाजामदा क्षेत्र से रिकार्डतोड़ लौह अयस्क की ढुलाई कर रेलवे अरबों रुपये कमाती है लेकिन रेलवे द्वारा इस समस्या को नजरअंदाज किए जाने से रेलकर्मी व उनके परिजन परेशान हैं. रेलकर्मियों ने बताया कि रेलवे के अधिकारी ब्रांच लाइन में काम करने वालों की परेशानी को दूर करने में कोई खास रूचि नहीं दिखाते हैं. यही वजह है कि भीषण गर्मी में रेलवे ने अपने कर्मियों और उनके परिजनों को बिना पानी के जीने को मजबूर कर दिया है. 

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : एसडीओ ने सात डीजे साउंड सिस्टम धारकों को भेजा नोटिस

दिन भर के लिए मिलती है दो बाल्टी पानी

पानी सप्लाई के नाम पर बस खानापूर्ति की जा रही है. टैंकर से घरवालों को मात्र एक से दो बाल्टी पानी ही दिनभर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है,जिससे जरूरत पूरी नहीं हो पाती. इसके कारण रेलकर्मियों के घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. परिजनों का कहना है कि डांगवापोशी एडीईएन हरिराम त्रिपाठी इस मामले को लेकर केवल रेल कर्मियों को आश्वासन दे रहे हैं. जलापूर्ति समस्या का समाधान करने में वे नाकाम साबित हो रहे हैं. भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे रेलकर्मियों और उनके परिजनों ने रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से जल समस्या को जल्द दूर करने की मांग की है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow