पलामू : यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है- प्रो. बच्चन ठाकुर
Panki (Medininagar) : पांकी प्रखंड के खाप सरौना में इन दिनों मारुतिनंदन महायज्ञ का आयोजन किया गया है. पांकी विधायक के निजी सचिव प्रो. बच्चन ठाकुर शुक्रवार को महायज्ञ में पहुंचे और नगर भ्रमण व आरती में शरीक हुए. उन्होंने कहा कि यज्ञ से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है. इस तरह के आयोजन से […]
Panki (Medininagar) : पांकी प्रखंड के खाप सरौना में इन दिनों मारुतिनंदन महायज्ञ का आयोजन किया गया है. पांकी विधायक के निजी सचिव प्रो. बच्चन ठाकुर शुक्रवार को महायज्ञ में पहुंचे और नगर भ्रमण व आरती में शरीक हुए. उन्होंने कहा कि यज्ञ से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है. इस तरह के आयोजन से लोगों में मिलजुल कर कार्य करने की क्षमता बढ़ती है. साथ ही आपसी प्रेम बढ़ता है. लोग एक-दूसरे पर विश्वास व भरोसा करना सीखते हैं. इस तरह के आयोजनों से लोगों का चरित्र और मन दोनों पवित्र होता है और आत्मबल में वृद्धि होती है.
यह भी पढ़ें : पलामू : पांकी में प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार
What's Your Reaction?