सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

पलक केशरी 97.2% के साथ स्कूल टॉपर Ranchi : सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. पलक केशरी 97.2% अंक के साथ स्कूल की साइंस टॉपर बनीं. साइंस की ही भूमि केशरी 97% अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. कॉमर्स में विधि भालोटिया ने 96.8% […]

May 13, 2024 - 17:30
 0  8
सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
Students of Sarala Birla Public School performed brilliantly in CBSE 12th board examination.

पलक केशरी 97.2% के साथ स्कूल टॉपर

Ranchi : सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. पलक केशरी 97.2% अंक के साथ स्कूल की साइंस टॉपर बनीं. साइंस की ही भूमि केशरी 97% अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. कॉमर्स में विधि भालोटिया ने 96.8% अंक हासिल किया. अवनि चौधरी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95.8% अंक हासिल किए. मानविकी संकाय में प्रतिष्ठा गुप्ता ने 95% अंक हासिल किए, तुहिना मुखर्जी ने मानविकी संकाय में 94.4% अंक प्राप्त किए.

विद्यालय के 47 विद्यार्थियों ने  90% से अधिक अंक प्राप्त किये. 8 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100% से अधिक  और 396 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए.

प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने अपने निरंतर प्रयास और समर्पण से स्कूल को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में  उनके माता-पिता और शिक्षकों का भी सहयोग और सकारात्मक मार्गदर्शन रहा है. उन्होंने छात्रों को भविष्य की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ें : पलामू : डीसी समेत कई गणमान्य ने किया मतदान, फर्स्ट टाइम वोटर्स में उत्साह, देखें तस्वीरें…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow