लातेहार : पीएमश्री सेंट्रल स्कूल के श्रेयस 10वीं में बने स्कूल टॉपर, 12वीं में सामिया परवीन
Ashish Tagore Latehar: सोमवार को सीबीएसई की ओर से 12 वीं और 10 की परीक्षाफल जारी किये गये. 12 वीं की परीक्षाफल में पीएम केंद्रीय विद्यालय, लातेहार का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 12 वीं की विज्ञान संकाय में कुल 22 बच्चों ने परीक्षा […]
Ashish Tagore
Latehar: सोमवार को सीबीएसई की ओर से 12 वीं और 10 की परीक्षाफल जारी किये गये. 12 वीं की परीक्षाफल में पीएम केंद्रीय विद्यालय, लातेहार का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 12 वीं की विज्ञान संकाय में कुल 22 बच्चों ने परीक्षा दी थी. जिसमें सभी ने सफलता प्राप्त की है. उन्होने बताया कि 87 प्रतिशत अंक ला कर सामिया परवीन विद्यालय टॉपर रही है. जबकि सूरज कुमार ने 85 और मुस्कान कुमारी ने 84.2 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है. प्राचार्य ने बताया कि गत सत्र तक विद्यालय में मात्र विज्ञान संकाय की पढ़ाई होती थी. लेकिन चालू सत्र से विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की पढा़ई शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि 10 वीं की परीक्षा में कुल 58 में 57 उर्तीण हुए. कक्षा 10 वीं में 92 प्रतिशत अंक ला कर श्रेयस तिवारी व प्रिंस कुमार ने पहली रैंक हासिल की है. जबकि अन्नया कुमारी ने 91.4 और प्रियंका कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक ला कर दूसरे और तीसरे रैंक पर रहे हैं. प्राचार्य ने सफल छात्रों को शुभकामनायें दी हैं. उन्होने कम अंक लाने वाले छात्र व छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए, वरन दुगने उत्साह के साथ लग जाना चाहिए. उन्होने एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे की शिक्षा ग्रहण करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला: हाईकोर्ट में अब शुक्रवार को होगी सुनवाई
What's Your Reaction?