Jamshedpur : पोलियो की तरह थैलेसीमिया का उन्मूलन संभव – उपायुक्त
थैलेसीमिया जैसी आनुवंशिक रोग के कारण एवं उससे बचाव के उपायों पर हुई चर्चा जागरुकता व रोकथाम के लिए जिला कोर कमिटी का गठन Jamshedpur (Sunil Pandey) : केरला पब्लिक स्कूल, कदमा के सभागार में रविवार को “मेगा थैलेसीमिया जागरुकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम एवं थैलेसीमिया सोसायटी, जमशेदपुर द्वारा संयुक्त रूप […] The post Jamshedpur : पोलियो की तरह थैलेसीमिया का उन्मूलन संभव – उपायुक्त appeared first on lagatar.in.
- थैलेसीमिया जैसी आनुवंशिक रोग के कारण एवं उससे बचाव के उपायों पर हुई चर्चा
- जागरुकता व रोकथाम के लिए जिला कोर कमिटी का गठन
Jamshedpur (Sunil Pandey) : केरला पब्लिक स्कूल, कदमा के सभागार में रविवार को “मेगा थैलेसीमिया जागरुकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम एवं थैलेसीमिया सोसायटी, जमशेदपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में जिले के शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि, कारपोरेट घरानों के प्रतिनिधियों के अलावे स्कूली बच्चे, प्रबुद्ध नागरिक चैंबर, रोटरी व लायंस क्लब के प्रतिनिधि, चिकित्सा क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए. इस दौरान थैलेसीमिया जैसी आनुवंशिक रोग के कारण एवं उससे बचाव के उपायों पर चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : ग्रामीण क्षेत्रों की लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था से उपभोक्ताओं को परेशानी
उपायुक्त अन्नय मित्तल ने व्यापक स्तर पर जन जागरूकता लाने पर बल देते हुए कहा कि इस अनुवांशिक रोग से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है. उन्होंने थैलेसीमिया सोसायटी, जमशेदपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी बनती है कि आप जिस भी कार्यस्थल या क्षेत्र में काम कर रहे हों, अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए थैलेसीमिया के बारे में लोगों को जागरूक करें, पोलियो की तरह ही इस रोग का समूल उन्मूलन किया जा सकता है. उन्होंने थैलेसीमिया के प्रति जागरुकता लाने के इस मुहिम में स्वयंसेवकों के कार्यों की भी सराहना की और उनकी निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को थैलेसीमिया सोसायटी, जमशेदपुर के शरत चंद्रन, सुनील मुखर्जी व जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ संजय चौधरी समेत अन्य ने भी संबोधित किया. डॉ. अमित मुखर्जी ने थैलेसीमिया के चिकित्सा आयामों और प्रयास को लेकर जानकारी साझा की.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : “वृक्ष मित्र मंडली” ने जेपी उद्यान में किया पौधरोपण
रक्त विकार है थैलेसीमिया
थैलेसीमिया एक रक्त विकार है जो परिवारों (वंशानुगत) से गुजरता है जिसमें शरीर असामान्य रूप या अपर्याप्त मात्रा में हीमोग्लोबिन बनाता है. हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में प्रोटीन है जो ऑक्सीजन ले जाता है. विकार के परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लाल रक्त कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं, जिससे एनीमिया होता है. इसके लिए थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर की ओर से एक स्वैच्छिक निकाय का गठन किया गया है. जो थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों की पहचान करना, समय पर रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करना, माता-पिता और अभिभावकों के बीच जागरुकता बढ़ाना, नए मामलों की घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय उपायों को लागू करना, विवाह के लिए पंजीकरण करते समय पूर्व-गर्भाधान परीक्षण की पुष्टि करना आदि शामिल है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सहारा गार्डन सिटी में दुर्गोत्सव के लिए भूमि पूजन
जिला कोर कमिटी का गठन
उपायुक्त द्वारा थैलेसीमिया सोसायटी के सदस्यों को जिला प्रशासन की ओर से परस्पर सहयोग प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, समाज कल्याण, जनसंपर्क, विवाह ब्यूरो के जिला अधिकारियों की एक जिला कोर टीम का गठन किया गया जो इस मुद्दे को विभिन्न स्तर, प्रखंडों, शिक्षा संस्थानों, औद्योगिक घरानों आदि में युद्ध स्तर पर उठाएगी, ताकि इसे फैलने से रोकने के लिए एहतियाती और निवारक उपाय किए जा सकें. कार्यक्रम में डीटीओ धनंजय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी के कृष का ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में चयन
The post Jamshedpur : पोलियो की तरह थैलेसीमिया का उन्मूलन संभव – उपायुक्त appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?