Ghatshila : पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने खराब चापाकल की करायी मरम्मत
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : छोलागोड़ा गांव में घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने रविवार को खराब चापाकल की मरम्मत करवा कर ग्रामीणों को पानी मुहैया करवाया. इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने बताया कि गांव के दौरे के क्रम में छोलागोड़ा गांव की महिलाओं ने काफी दिन से चापाकल खराब होने की शिकायत की […] The post Ghatshila : पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने खराब चापाकल की करायी मरम्मत appeared first on lagatar.in.

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : छोलागोड़ा गांव में घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने रविवार को खराब चापाकल की मरम्मत करवा कर ग्रामीणों को पानी मुहैया करवाया. इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने बताया कि गांव के दौरे के क्रम में छोलागोड़ा गांव की महिलाओं ने काफी दिन से चापाकल खराब होने की शिकायत की थी. महिलाओं ने पूर्व विधायक को बताया कि चापाकल के खराब होने के कारण पानी की यहां काफी समस्या बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : ग्रामीण क्षेत्रों की लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था से उपभोक्ताओं को परेशानी
टुडू ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से चापाकल की मरम्मत करवाई और ग्रामीणों को पानी मुहैया करवाया. चापाकल से पानी निकलते देख ग्रामीणों के चेहरे पर खुशियों का ठिकाना ना रहा. उन्होंने कहा कि ना यहां के विधायक काम को अंजाम देने के लिए गंभीर हैं और ना ही उनके प्रतिनिधि. यहां के विधायक चैन की नींद सो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : “वृक्ष मित्र मंडली” ने जेपी उद्यान में किया पौधरोपण
The post Ghatshila : पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने खराब चापाकल की करायी मरम्मत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






