पलामू: संविधान दिवस पर किशनपुर में ग्रामसभा का आयोजन
Medininagar: ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार पंचायत सचिवालय किशनपुर में मुखिया सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में 75वीं संविधान दिवस पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया मुखिया ने बताया कि आज के दिन ही हमारे संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित किया गया था. आज हमारे संविधान का 75 वर्ष पूरा […]
Medininagar: ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार पंचायत सचिवालय किशनपुर में मुखिया सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में 75वीं संविधान दिवस पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया मुखिया ने बताया कि आज के दिन ही हमारे संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित किया गया था. आज हमारे संविधान का 75 वर्ष पूरा हो गया है. ग्रामसभा में प्रत्येक भारतीय की भारतीय संविधान में प्रदत मौलिक कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही पंचायत अंतर्गत अमृत सरोवर के पास भारत के संविधान की उद्देशिका को पढ़ा गया. मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव नंदलाल प्रसाद गुप्ता, रोजगार सेवक नीलम कुमारी, वार्ड सदस्य, पीरामल फाउंडेशन से अंजलि सिंह, लव सोनी (प्रज्ञा केंद्र संचालक) विनोद कुमार प्रजापति (कृषि मित्र), मनीष उपाध्याय (जेएसएलपीएस), प्रमोद सोनी, धीरेन्द्र पासवान व राधेश्याम मिश्रा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – संविधान लागू होने के 75 साल पूरे, राष्ट्रपति ने संसद को संबोधित किया, कहा, संविधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की आधारशिला
What's Your Reaction?