शेयर बाजार भरभराकर गिरा, सेंसेक्स 1190 अंक लुढ़का, लेकिन अदानी ग्रुप के शेयर 9 से 13 फीसदी बढ़े
Mumbai : आज गुरुवार को शेयर बाजार फिर धड़ाम हो गया. हालांकि सुबह अच्छी शुरुआत हुई थी. लेकिन दोपहर के बाद शेयर बाजार भरभराकर गिर गया. बीएसई Sensex 1190 अंक से ज्यादा नीचे चला गया. निफ्टी में भी 360 अंक से ज्यादा की गिरावट आयी है. सेंसेक्स 79,043 और निफ्टी 23,914.15 पर कारोबार कर रहे […]
Mumbai : आज गुरुवार को शेयर बाजार फिर धड़ाम हो गया. हालांकि सुबह अच्छी शुरुआत हुई थी. लेकिन दोपहर के बाद शेयर बाजार भरभराकर गिर गया. बीएसई Sensex 1190 अंक से ज्यादा नीचे चला गया. निफ्टी में भी 360 अंक से ज्यादा की गिरावट आयी है. सेंसेक्स 79,043 और निफ्टी 23,914.15 पर कारोबार कर रहे थे. निफ्टी बैंक की बात करें तो 370 अंक ढह चुका है और 51930 पर कारोबार कर रहा था. लेकिन आज अदानी ग्रुप के शेयर मजबूती के साथ खड़े रहे. आज के कारोबार में अदानी एनर्जी, अदानी टोटल, अदानी ग्रीन, अदानी पावर में 9% से 13% तक की तेजी देखने को मिली है. अदानी ग्रुप की कंपनियों में पैसा लगाने वाले लोगों का विश्वास बरकरार है और इसका नतीजा है कि शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.
सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट आयी
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो SBI को छोड़कर सभी स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट आयी. Infosys 3.50 फीसदी, अडानी पोर्ट 3 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.90 फीसदी, टीसीएस, Reliance Industries, HCL Tech और नेस्ले इंडिया के शेयर 3 फीसदी तक गिर गये. शेयर बाजार में हाहाकार के चार बड़े कारण बताये जा रहे हैं. सबसे बड़ी वजह अमेरिका में फेड रेट कटौती की आशंका बताई गयी है, जिस कारण IT शेयरों में भारी बिकवाली हुई. इंफोसिस, टीसीएस जैसे हैवीवेट शेयर टूट गये. दूसरा बड़ा कारण रूस ने यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रा पर भारी हमला किया है, जिस कारण एक बार फिर जियोपॉलिटिकल टेंशन का खतरा मडरा रहा है. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस और टेक महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में भी 3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी.
विदेशी निवेशकों को अमेरिकी बाजार में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना दिखाई दे रही है
विदेशी निवेशकों को अमेरिकी बाजार में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना दिखाई दे रही है, जिस कारण वे ग्लोबल मार्केट पर फोकस हो गये हैं. शेयर बाजार में गिरावट के बीच 10 ऐसे स्टॉक रहे, जिसमें भारी बिकवाली रही. सबसे ज्यादा गिरावट अम्बर इंटरप्राइजेज के शेयर 7.6 फीसदी टूटकर 5982 रुपये पर रहे. ट्रिब्यून टर्बाइन के शेयर 5 फीसदी गिरकर 795 रुपये पर है. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 5.20 फीसदी, इंफोसिस 3.57 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 3.52 फीसदी, मैक्स फिन सर्विसेज 4.20 फीसदी, मैक्स हेल्थकेयर 2.90 फीसदी, ईस्कॉर्ट्स के शेयर 2.12 फीसदी और टाटा टेली सर्विसेज के शेयर 4.23 फीसदी गिर गये. बाजार में गिरावट के साथ बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी कमी आ गयी. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.07 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,43,40,890 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
अदानी ग्रुप ने 1.78 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी कर ली
अमेरिका में लगे आरोपों पर अदानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से आई सफाई पर लोगों ने और बाजार ने भरोसा जताया है. बता दें कि अमेरिकी अथॉरिटी के रिश्वतखोरी के आरोपों पर 26 नवंबर को अदाणी ग्रुप ने स्पष्टीकरण जारी किया था. दो दिनों में अदानी ग्रुप के मार्केट कैप (m-cap) में अब तक कुल 1.78 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 12.80 लाख करोड़ रुपये आस-पास है. 19 नवंबर को ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 13.15 लाख करोड़ रुपये था. वहीं 21 नवंबर को अदानी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप 11.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जब अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की ओर से रिश्वतखोरी के आरोप लगाये थे. यानी ग्रुप के मार्केट कैप में 2.11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
बाजार ने अदानी के स्टॉक्स में भरोसा जताया
अब बाजार ने अदानी समूह की कंपनियों की मजबूती में विश्वास दिखाया और शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. अदानी टोटल गैस के शेयर में पिछले दो दिनों के दौरान 36.2% की रिकवरी आयी. वहीं अदानी पावर में 29.2% की रिकवरी देखने को मिली. अदानी एंटरप्राइजेज 14.6% रिकवर कर गया है. अदाणी एनर्जी में 21% रिकवरी आयी है. NDTV में दो दिनों में 9.3% की रिकवरी हुई.
What's Your Reaction?